Close

कंगना रनौत किसान ट्रैक्टर रैली पर भड़कीं, बोली इनको जेल में डालो (Kangana Ranaut Reacts On Kisan Tractor Rally In Delhi, Kangana Also Attack Against Diljit Dosanjh And Priyanka Chopra)

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत जब भी कुछ गलत होता है, तो उसके खिलाफ आवाज़ उठाने से खुद को रोक नहीं पाती. आज दिल्ली में किसान आंदोलनकारियों ने ट्रैक्टर रैली के नाम पर जो उपद्रव मचाया है, उसके खिलाफ कंगना रनौत ने ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली है. कंगना सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा ये…

Kangana Ranaut

किसान ट्रैक्टर रैली पर भड़कीं कंगना रनौत, वीडियो शेयर कर कहा ये…
कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कहा, 'दोस्तों, हम देख रहे हैं कि कैसे आज गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हमला किया गया है, वहां पर खालिस्तान का झंडा फहराया गया है. इस समय हम पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हमने करोना पर जीत हासिल की है. हम अपनी करोना वैक्सीन दूसरे देशों को देकर उनकी भी मदद कर रहे हैं. आज हमारे लिए एक बड़े सेलिब्रेशन का दिन था, लेकिन दिल्ली से जिस तरह की उपद्रव की तस्वीरें आ रही हैं, उसने पूरे देश को झुंझला कर रख दिया है. ये आतंकवादी लोग जो खुद को किसान कहते हैं, इनका सरेआम सपोर्ट किया जा रहा है. सबके सामने ये तमाशा हो रहा है. आज पूरी दुनिया के सामने हम मजाक बनकर रह गए हैं. जब चाहे हम गंवारों की तरह उत्पात मचाते हैं. अगर सब ऐसे ही चलता रहा, तो इस देश का कुछ नहीं होने वाला है. कोई इस जब इस देश को एक कदम आगे ले जाता है, तो इसे दस कदम पीछे कर दिया जाता है. जो भी इस सो कॉल्ड किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रहा है, उन सबको जेल में डालो. मज़ाक बनकर रह गया है ये देश, इसका सुप्रीम कोर्ट, इसकी गवर्न्मेंट… सब मज़ाक बनकर रह गया है.'

आप भी देखिए कंगना रनौत का ये वीडियो, जिसमें वो दिल्ली में हुए उत्पात का जमकर विरोध कर रही हैं.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1354015055076073472?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1354015055076073472%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-kangana-ranaut-call-terrorits-every-person-who-is-supporting-kisan-protest-during-kisan-tractor-rally-in-delhi-21309744.html

दिल्ली में किसानों ने मचाया ये उत्पात
बता दें कि तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग पर अड़े किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी के चलते आज 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली, जिसके लिए उन्हें पहले ही रूट बता दिए गए थे, लेकिन किसान दिशानिर्देशों को तोड़ते हुए दिल्ली पहुंच गए और उन्होंने राजधानी में उत्पात मचा दिया है. इस उपद्रव के चलते पुलिस और किसनों के बीच जमकर पत्थरबाज़ी भी हुई. किसानों ने दिल्ली के लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया है. साथ ही किसानों ने जगह-जगह पर प्रदर्शन करते हुए पूरी दिल्ली को जाम कर दिया है और अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया है.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने मकर संक्रांति पर किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, रानी लक्ष्मीबाई के बाद अब कश्मीर की रानी बनेंगी कंगना (Kangana Ranaut Announces Her New Film On Makar Sankranti- Manikarnika Returns: The Legend of Didda)

किसानों द्वारा किए गए इस आंदोलन को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने किसानों के उपद्रव की जमकर आलोचना की है. कंगना ने इस घटना को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर कई सारे ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ को आड़े हाथ लिया है. कंगना ने अपने ट्वीट में एक्ट्रेस ने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत को टैग करते हुए लिखा, ‘आपको इस पर सफाई देने की जरूरत है प्रियंका और दिलजीत. पूरी दुनिया हम पर हंस रही है, यही चाहिए था ना तुम लोगों को. मुबारक हो’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1354002309974532096

कंगना ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'झंड बनकर रह गए है, अनपढ़ गँवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आँगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आँगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गँवार देश का। शर्म कर लो आज'

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1353966011217805312?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1353966011217805312%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-kangana-ranaut-call-terrorits-every-person-who-is-supporting-kisan-protest-during-kisan-tractor-rally-in-delhi-21309744.html

कंगना रनौत ने अपने एक और ट्वीट में लिखा है, ‘मेरे 6 कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल कर दिए गए जिनमें से कुछ मैं पहले ही साइन कर चुकी थी और कुछ खत्म करने वाली थी. मुझसे कहा गया कि मैंने किसानों को आतंकवादी कहा है कि इसलिए वो कॉन्ट्रेक्ट मुझसे ले रहे हैं.आज मैं ये कहना चाहती हूं कि वो हर इंसान जो इस आंदोलन को सपोर्ट कर रहा है वो आतंकवादी है’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1354001019722731520

Share this article