अपने बेबाक बयानों के मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ऐसी बात बात कह दी कि एक बार से सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरने लगीं. कंगना ने कहा कि बॉलीवुड के अधिकतर मेल एक्टर्स बदतमीज (Bollywood Actors Are Ill - Mannered) हैं. उनकी वजह से कंगना को फिल्म के सेट पर न सिर्फ अपमान जनक व्यवहार (Disrespect) सहना पड़ा, बल्कि परेशानी (Trouble) भी उठानी पड़ी.

हाल ही में बटरफ्लाई को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने इंडस्ट्री के मेल स्टार्स के बारे में अपने विचार शेयर किए. अपने विचार शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि बॉलीवुड के बहुत सारे मेल एक्टर्स असभ्य हैं और फिल्म के सेट पर वे ऐसे ऐसे लोगों के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करती हैं.

इंटरव्यू के दौरान जब कंगना से ये सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें कभी अपने को स्टार्स के साथ काम करते हुए परेशानी का सामना करना पड़ा, तो कंगना ने जवाब दिया- मैंने अधिकतर हीरो के साथ काम ही नहीं किया है! लेकिन मुझे लगता है कि हीरो बहुत बदतमीज हैं.

एक्ट्रेस अपने बयान को क्लेरिफाई करती हैं और कहती हैं- सिर्फ मैं सेक्सुअल तरीके से नहीं बोल रही हूं. सेट पर लेट आना, बदतमीजियां करना, हीरोइनों को नीच दिखाना, साइड लाइन करना, छोटी वैन देना - और भी बहुत कुछ.. मुझे काफी परेशानियां भी हुई, कितने केस हुए मुझ पर, सेट पर कई चीजें ठीक नहीं थीं. लेकिन ज्यादातर एक्ट्रेसेज को इन चीजों से कोई दिक्कत नहीं होती है, तो उनको लगता है कि मैं बहुत घमंडी हूं.

बता दें कि कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में नजर आईं थीं. इस फिल्म की कहानी उन्होंने खुद लिखी थी और फिल्म को भी खुद ही डायरेक्ट और को प्रोड्यूसर किया था.