Close

कंगना रनौत की ट्वीटर पर हुई वापसी, भविष्यवाणी सच होने पर बोलीं- कुछ इसे जादू टोना कहते हैं (Kangana Ranaut’s Comeback On Twitter, Said- When The Prediction Came True Some Call It Witchcraft)

बॉलीवुड इंडस्ट्री और अपने फैंस के बीच धाकड़ क्वीन और बेवाक गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत का ट्वीटर अकाउंट एक्टिव हो चुका है, जिससे वो काफी ज्यादा खुश हैं. इंडस्ट्री की सबसे बिंदास अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार कंगना आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं. हालांकि कई बार उन्हें बुरे तरीके से ट्रोल भी होना पड़ जाता है, लेकिन कंगना को ट्रोलिंग से ज्यादा कुछ फर्क पड़ता नहीं है और वो ट्रोलर्स को जवाब देना भी अच्छे से जानती हैं. अब जबकी कंगना ने ट्वीटर पर वापसी कर ली है तो हर ओर उनकी चर्चा हो रही है. कुछ दिनों पहले की ही बात है, जब कंगना ने इस बात की उम्मीद जताई थी कि आज के दिन ही ट्वीटर पर उनकी वापसी हो सकती है और उनकी भविष्यवाणी सच साबित भी हो गई, जिससे वो काफी एक्साइटेड हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि पिछले करीब एक साल से कंगना रनौत अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लोगों से जुड़ी हुई थीं, क्योंकि कुछ विवादों की वजह से उनके ट्वीटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था. अब जबकि हाल ही में कंगना को ये पता चला कि टेस्ला प्रमुख एलन मस्क को ट्वीटर की कमान दे दी गई है, तो ऐसे में कंगना को भी इस बात की उम्मीद हो गई थी कि उन्हें भी ट्वीटर पर वापसी का मौका मिल सकता है. कंगना ने एलन मस्क की जमकर तारीफ भी की थी. ऐसे में अब जबकि कंगना के ट्वीटर अकाउंट को फिर से एक्टिव कर दिया गया है तो इस बात का बखान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर किया है.

ये भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने अपने स्वयंवर के लिए गिनाया इन एक्टरों का नाम, विजय देवरकोंडा के लिए कही ये बात (Janhvi Kapoor Counted The Names Of These Actors For Her Swayamvar, Said This For Vijay Deverkonda)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अपने द्वारा की गई भविष्यवाणी की तारीफ करते हुए कंगना रनौत लिखती हैं, "मैं हमेशा उन चीजों की भविष्यवाणी करती हूं, जो जल्द ही होने वाली होती हैं. कुछ लोग मेरी दूरदर्शिता को एक्स-रे कहते हैं, कुछ उसे श्राप कहते हैं और कुछ इसे जादू टोना कहते हैं. हम कब तक इस तरह एक महिला प्रतिभा को खारिज करते रहेंगे. भविष्य की भविष्यवाणी करना आसाना नहीं है. इसके लिए मानव प्रवृति की उल्लेखनीय पहचान और व्याख्या के साथ-साथ ऑबसर्वेशनल स्किल्स की भी जरूरत पड़ती है. सबसे बड़ी बात इसके लिए अपनी पसंद और नापसंद को भी छोड़ना पड़ता है, ताकि हम जिस टॉपिक का अध्ययन करना चाहते हैं, उसका अध्ययन कर सके."

ये भी पढ़ें: 10 साल की सारा अली खान का वीडियो हो रहा है वायरल, अमिताभ बच्चन हो गए थे मंत्रमुग्ध (10 Year Old Sara Ali Khan’s Video Is Going Viral, Amitabh Bachchan Was Mesmerized)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जिस तरह की बातें कंगना इंस्टाग्राम स्टोरी पर कर रही हैं, इससे साफ कहा जा सकता है कि वो ट्वीटर पर अपनी वापसी के बारे में ही बात कर रही हैं. गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा के नतीजों को लेकर अपनी राय रखने के बाद कंगना रनौत के ट्वीटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया था, जिसकी वजह से उनके फैंस भी काफी नाराज हुए थे. खैर जो भी हो अब कंगना को उनका ट्वीटर अकाउंट वापस से मिल गया है. ऐसे में एक्ट्रेस के साथ-साथ उनके चाहने वाले भी काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें: स्टार किड्स को मिलने वाली फिल्मों पर छलका जान्हवी कपूर का दर्द, बोलीं- हम इतने अमीर नहीं (Janhvi Kapoor’s Pain On Star kids Film, Said – We Are Not So Rich)

Share this article