Link Copied
कंगना का शोभा डे को करारा जवाब-Kangana ranaut slams shobha de
कंगना रनौत(Kangana ranaut) ने शोभा डे को दिया करारा जवाब. शोभा डे ने ओलंपिक में गए भारतीय खिलाड़ियों का मज़ाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था कि टीम इंडिया का गोल है- रियो जाओ,सेल्फी लो और खाली हाथ वापस आ जाओ. इस ट्वीट पर कंगना ने नाराज़गी जताई और करारा जवाब दिया. कंगना ने कहा कि जो लोग हमारा प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उनके बारे में ऐसी बातें करना बहुत ही डिस्टर्बिंग है, ऐसे कमेंट से प्रतियोगी डिस्टर्ब होते हैं. कंगना ने यह भी कहा कि ऐसी प्रतिष्ठित राइटर और सशक्त महिला जिनसे लोग प्रेरणा लेते हैं, उनका उस तरह से कमेंट करना काफ़ी अफ़सोस की बात है.
Kangna ranaut (Kangana ranaut) gave the answer Shobha de. Shobha de, Indian players in the Olympics was the tweet that make fun of Team India's round-Rio, selphi and come back empty handed. Kangana ranaut on the tweet has expressed resentment and answer. Kangana ranaut said that people who are representing us, to disturbing such things about them is very competitive with such comment disturb. Team also said that such distinguished writers and strong woman that people take their inspiration from that kind of comment is enough to pity.
https://youtu.be/XllTR7NoeVQ