Close

#Watch: मस्ती करते हुए कपिल शर्मा ने अपनी ‘TKSS’ गैंग के साथ कनाडा से शेयर कीं लेटेस्ट तस्वीरें (Kapil Sharma Shares Fun Photos With His ‘TKSS’ Gang)

स्मॉल स्क्रीन के मोस्ट पॉप्युलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' की टीम- कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, राजीव ठाकुर और शो की जान कपिल शर्मा कनाडा में लाइव शो करने के लिए पहुँच चुके हैं. बीते कल ही कपिल शर्मा और उनकी गैंग कनाडा के लिए रवाना हुई थी. कनाडा पहुंचने के बाद कपिल शर्मा ने कुछ और लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

कनाडा के विभिन्न शहरों में लाइव शो करने पहुंचे कपिल शर्मा और उनकी गैंग ने वहां से कुछ और नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं. इन तस्वीरों में सभी कॉमेडियन मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन फन फोटोज को कपिल के साथ-साथ बाकी साथी कलाकारों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

 इन लेटेस्ट फोटोज़ को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन लिखा है, 'क्रू जो साथ रहती है और साथ में हंसती है'. टीम के बाकि कलाकारों ने भी इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर  किया है.

इससे पहले भी कपिल शर्मा ने कनाडा ले लिए फ्लाइट में बोर्डिंग होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक की कुछ तसेरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इन फन तस्वीरों को शेयर करते हुए फिरंगी एक्टर ने कैप्शन लिखा था, "अब वैंकुवर के लिए उड़ान... कनाडा में अपने प्यारे प्रशंसकों से मिलने का और इंतजार नहीं कर सकता."

आइए देखते हैं कनाडा में मस्ती करती हुई कपिल शर्मा शो की टीम की लेटेस्ट फोटोज-

और भी पढ़ें: बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी, फिल्म ‘शेरदिल- द पीलीभीत सागा’ में इस रोल में नज़र आएंगी (Pankaj Tripathi’s Wife Mridula To Make Bollywood Debut With ‘Sherdil- The Pilibhit Saga’)

Share this article