सोशल मीडिया पर हमेशा सुपर एक्टिव रहनेवाले फिल्ममेकर करण जौहर आजकल सफेद बालों में सेल्फी शेयर करने को लेकर चर्चा में हैं. लॉकडाउन में करण अपने बालों को कलर नहीं कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी शेयर करते हुए जैसे ही लिखा कि मैं पिता के रोल के लिए तैयार हूँ, वैसे ही एकता कपूर ने उन्हें मिस्टर बजाज का रोल ऑफर कर दिया.
दरअसल सेल्फी के साथ करण ने बड़े मजाकिया लहजे में लिखा है, ‘मुझे पता है कि मेरी एक्टिंग मौजूदा वायरस से भी डरावनी है, लेकिन दूसरा चांस लेने में कोई बुराई नहीं है.जो भी फिल्ममेकर, कास्टिंग डायरेक्टर्स, दर्शक मुझे झेलने के लिए तैयार हैं, उनके लिए मेरे पास एक अनाउंसमेन्ट है. मैं पिता के रोल के लिए अवेलेबल हूं.’
करण की इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया. कृति सेनन ने लिखा ‘परफेक्ट पाउट के साथ पिता.’ तो वहीं एक्टर अनिल कपूर ने लिखा ‘मेरे पेट पर क्यों लात मार रहे हो सर...’
सबसे मजेदार कमेंट एकता ने लिखा 'मेरा एक सीरियल पहले से ही चल रहा है, ऋषभ बजाज के बाल सफेद हैं और वो हॉट भी हैं, हम अक्सर चेहरे बदलते रहते हैं, प्लीज टीवी में आ जाओ, यहां खुश करना ज्यादा आसान है.'
करण जौहर ने एकता कपूर के इस कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, लॉक डाउन के बाद मैं ऑडिशन के लिए आ रहा हूँ. मेरी मां मुझे इस रोल में देखकर सबसे ज़्यादा खुश होंगी.
बता दें कि करण फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं और दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे और बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं।