Close

करणवीर बोहरा- टीजे ने तीसरे बच्चे की डिलीवरी कनाडा में करने का लिया फैसला, जानें क्या है वजह?(Karanvir Bohra-Teejay Sidhu Plan delivery of third child in Canada; Here’s Why)

जैसा कि आप सभी जानते हैं करणवीर बोहरा के घर जल्दी ही गुड न्यूज आने वाली है और उनके घर तीसरा बच्चा आनेवाला है, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. और अब पता चला है कि करणवीर का इस बच्चे की डिलीवरी कनाडा में होगी और करणवीर जल्दी ही सारे कामों से ब्रेक लेकर कनाडा रवाना होने वाले हैं, ताकि बच्चे के जन्म के समय पत्नी टीजे के पास रह सकें. इस बात की जानकारी खुद करणवीर ने दी है.

Karanvir Bohra-Teejay Sidhu

बता दें करणवीर की वाइफ टीजे इस वक्त प्रेग्नेंट है यह इनका  तीसरा बच्चा होगा. इससे पहले कपल को जुड़वां बेटियां हैं. प्रेगनेंसी के दौरान कुछ समय पहले ही टीजे अपने माता पिता के पास कनाडा चली गई हैं और चूंकि उनकी ड्यू डेट करीब है, इसलिए अगले दो हफ्ते में करणवीर भी कनाडा रवाना होने वाले हैं.

Karanvir Bohra and Teejay Sidhu

हाल ही में एक इंटरव्यू में करणवीर ने बताया कि, "मेरी पत्नी कनाडा के वेंकूवर के लिए रवाना हो गई है, जहां उनके माता-पिता रहते हैं. यह हमारा तीसरा बच्चा है और हम सब घर में आनेवाले नए मेहमान को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले हमारी जुड़वा बेटियों वियना और बेला की डिलीवरी भी अपने ननिहाल वेंकूवर में ही हुई थी."

Karanvir Bohra and Teejay Sidhu

हालांकि करणवीर और टीजे ने पहले प्लान किया था कि उनके तीसरे बच्चे की डिलीवरी यहीं इंडिया में करेंगे, लेकिन चूंकि उनकी जुड़वां बेटियों का जन्म कनाडा में किसी कंप्लीकेशन्स के आसानी से हो गया था, तो टीजे वहां ज्यादा कंफर्टेबल फील करती. फिर हमारी बेटियों की भी इच्छा थी कि उनका भाई या बहन नाना और नानी के घर पर पैदा हो, जिसके बाद हमने कनाडा में डिलीवरी कराने का फैसला किया.”

Karanvir Bohra and Teejay Sidhu

टीजे दोनों बेटियों के साथ पहले ही कनाडा रवाना हो चुकी हैं और करणवीर ने बताया कि वो भी अपने सारे पेंडिंग काम निपटा रहे हैं और दो हफ्ते का ब्रेक लेकर वो भी कनाडा के लिए रवाना हो जाएंगे, ताकि पत्नी और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें और नए मेहमान के आने की खुशी को खुद वहां रहकर महसूस कर सकें.

Karanvir Bohra and Teejay Sidhu

बता दें कि करणवीर और टीजे अक्सर बेबी बंप के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं और उनकी फोटोज और वीडियोज़ से ये अन्दाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है कि वे अपने तीसरे बच्चे को लेकर कितने खुश हैं.

Karanvir Bohra and Teejay Sidhu

Share this article