करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का लाडला तैमूर (Taimur) सात साल का हो गया है. कल यानी 20 दिसंबर को करीना और सैफ ने अपने लाडले का जन्मदिन सेलिब्रेट (Taimur Birthday) किया है, जिसकी इनसाइड तस्वीरें अब सामने (Inside Pics Of Taimur Birthday) आई हैं.
करीना कपूर और सैफ अली फिलहाल पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. तैमूर का बर्थडे भी उन्होंने बेहद सिंपल तरीके से पटौदी पैलेस में ही सेलिब्रेट किया, जिसकी कुछ तस्वीरें सबा पटौदी (Saba Pataudi) और मासी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
बर्थडे के दिन तैमूर अपने अब्बा सैफ के साथ ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. तैमूर ने पिंक शर्ट और ब्लू डेनिम पहनी हुई है. सिर पर कैप लगाए करीना के लाडले बेहद क्यूट लग रहे हैं. वहीं सैफ भी पिंक शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आ रहे हैं. इन दोनों की तस्वीर देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि तैमूर अपने अब्बा की ट्रू कॉपी लगता है.
बड़े भाई तैमूर के बर्थडे पर जेह भी बेहद क्यूट लगे और उन्होंने काफी एंजॉय भी किया. इस तस्वीर में तैमूर और जेह कॉटन केंडी खाते नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में तीनों पटौदी ब्वॉयज सैफ अली खान, तैमूर और जेह एक फ्रेम में दिख रहे हैं और तीनों एक साथ बेहद क्यूट लग रहे हैं.
बर्थडे सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें बुआ सबा ने शेयर की हैं और कैप्शन में छोटे नवाब पर खूब प्यार लुटाते हुए लिखा है, हैप्पी 7थ बर्थडे मेरी जान. मेरी दुआ है कि तुम जिंदगी में बेस्ट करो. एक दिन तुम बहुत अच्छे इंसान बनोगे. लव यू ऑलवेज.'
तैमूर की बर्थडे सेलिब्रेशन में मौसी करिश्मा कपूर भी अपने बेटे के साथ पहुंचीं थीं. उन्होंने भी बर्थडे की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि तैमूर के बर्थडे पर पूरे पटौदी पैलेस को बहुत ही शानदार तरीके सजाया गया था.
करिश्मा ने तैमूर के बर्थडे केक की झलक भी शेयर की है. तैमूर का बर्थडे केक फुटबॉल थीम पर बना हुआ था.
लेकिन सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं मॉम करीना कपूर. बेटे के बर्थडे पर करीना कलरफुल शर्ट और डेनिम पहने बेहद ही फंकी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
तैमूर के इन बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर अब फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और तैमूर और जेह की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं.