सैफ अली ख़ान और करीना कपूर के घर फिर आएगा नन्हा मेहमान. करीना की प्रेग्नेंसी की जानकारी खुद करीना और सैफ ने दी. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर खबरें चल रही थी और जब करीना के पिता रणधीर कपूर से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने एक इशारा तो दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर यह सच है तो मैं सबसे खुश हूं. मेरे लिए यह बेहद ख़ुशी की बात होगी.
अब कब खुद सैफ और करीना ने इसकी जानकारी दी है तो खबर पक्की है कि तैमूर अब बड़े भाई बनने जा रहे हैं. तैमूर तीन साल के हो चुके हैं और काफ़ी मशहूर भी हैं.
इसी बीच इस खबर के आते ही सैफ-करीना को बधाइयाँ मिलने लगी और कपल ने सबको धन्यवाद भी दिया.
हमारी तरफ़ से भी शुभकामनाएँ!