टीवी की मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), जो कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं, अपने एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस (Karishma Tanna's fashion sense) की वजह से बेहद पॉपुलर हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हालांकि करिश्मा तन्ना पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन उन्हें अब भी वो मुकाम नहीं मिला है जिसकी उन्हें ख्वाहिश थी. उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ संजू (Sanju) जैसी फिल्म में भी काम किया, लेकिन इस फिल्म से भी उनके करियर को बूस्ट नहीं मिला. अब अरसे बाद करिश्मा का दर्द छलका (Karishma Tanna's revelation) है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में करिश्मा तन्ना ने बताया कि संजू जैसी फिल्म करने के बावजूद उन्हें एक साल तक बेरोजगार रहना पड़ा. "संजू में मेरा कैमियो रोल था, इसके बावजूद मैंने वो फिल्म की. मुझे ऐसा लगा था कि ये फिल्म करने के बाद मेरे लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल जाएंगे, इस फिल्म के बाद मुझे फिल्मों के ऑफर आएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मैंने कई महीनों इंतज़ार किया, एक साल बीत गया, लेकिन मुझे कोई ऑफर नहीं आया."
करिश्मा ने ये भी बताया कि काम न मिलने का उन पर क्या असर हुआ, "सबसे पहले तो मेरी ये बात समझ में नहीं आई कि संजू में लोगों को मेरा काम पसंद आया, लोगों ने मेरे काम की तारीफ भी की, मेरे करियर में ऐसा क्या गलत हुआ, जो मुझे काम नहीं मिला. उस दौरान मैं डिप्रेशन (Karishma Tanna speaks about depression) में चली गई थी. मुझे लगने लगा था अब जीवन में कुछ भी नहीं बचा है. मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि मुझे अपने करियर के साथ क्या करना है."
करिश्मा ने उन दिनों को याद करते हुए कहा, "मेरी हालत ऐसी हो गई थी कि मैं लोगों को फोन करके पूछती कि आपने संजू देखी क्या? आपको उसमें मेरी एक्टिंग कैसी लगी?" करिश्मा ने बताया कि उनके दिमाग़ में बहुत नेगेटिव थॉट्स आने लगे थे, लेकिन मैंने खुद को संभाला और अपने आपको टूटने नहीं दिया. इसके बाद करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर प्रमोशनल पोस्ट करने शुरू किये तो उन्हें OTT पर काम मिलने लगा. अब जल्द ही वो OTT पर हंसल मेहता की वेब सीरीज़ स्कूप में नज़र आएंगी.