Close

कार्तिक आर्यन कुछ इस कदर अपनी ‘कटोरी’ पर प्यार लुटा रहे हैं, देखें तस्वीरें… (Kartik Aaryan- “Heck everyday is a Valentine’s Day when you’re dizz cute”)

कार्तिक आर्यन उन चॉकलेटी हीरो में से हैं, जिन पर लड़कियां और टीनएज बेहद फ़िदा रहती हैं. लेकिन कार्तिक ख़ुद अपनी कटोरी में उलझे हुए हैं. जी हां, इन दिनों वे अपनी प्यारी-सी पेट के साथ ख़ूब क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. उन्होंने उसका नाम कटोरी आर्यन रखा है. उसके साथ तरह-तरह के तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CZ_eWaSNzup/?utm_medium=copy_link

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कटोरी आर्यन की कई ख़ूबसूरत इनोसेंट फोटोज़ शेयर करके बड़ी उम्दा बाद उन्होंने कह दी- अगर इस तरह प्यारी क्यूट पेट हो, तो रोज़ ही वैलेंटाइन डे है… है ना उनका अपनी कटोरी से इस कदर प्यार… वह उनकी वैलेंटाइन है, उन्हें किसी और को ढूंढ़ने या देखने की अब ज़रूरत नहीं रही… ऐसा प्यार कहां… कटोरी और कार्तिक की जोड़ी उनके फैंस को काफ़ी पसंद आ रही है और उस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CZ9_mdXtPWD/?utm_medium=copy_link

कल वैलेंटाइन डे पर कार्तिक ने अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर करके कहा कि ख़ुद से प्यार करना बहुत ज़रूरी है…
पहले आप खुद के वैलेंटाइन बने.. प्यार व्यार तो होता रहेगा…

यह भी पढ़ें: विक्रम मेसी ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से गुपचुप रचाई शादी, वैलेंटाइन डे पर की रजिस्टर्ड मैरेज (Vikrant Massey gets married to longtime girlfriend Sheetal Thakur, couple got their marriage registered on Valentine’s Day)

उन्होंने self-love पर ज़ोर दिया. इस स्टेटमेंट पर कोरियोग्राफर फराह खान भी चुटकी लेने से बाज नहीं आई और कहा- वाह कार्तिक बाबा का ज्ञान…

https://www.instagram.com/p/CZ6qzOLNY9S/?utm_medium=copy_link

कार्तिक के अपने कटोरी के साथ की तस्वीरों पर भी फरहा ने मज़ेदार कमेंट्स करते हुए कहा कि दोनों काफ़ी अच्छे लग रहे हैं. इस पर कार्तिक ने भी जवाब दिया कि फिर आकर मिल लो आप भी सुंदर लगेंगी… वैसे भी फरहा कार्तिक के पोस्ट पर अक्सर मज़ेदार कमेंट्स करती रहती हैं. उस पर कार्तिक भी उनको दिलचस्प जवाब देते रहते हैं.

https://www.instagram.com/p/CZt1J6utlog/?utm_medium=copy_link

जब से कार्तिक के जीवन में कटोरी आई है, तब से जीवन के प्रति उनका नज़रिया भी बदल गया है. वे अधिक पॉजिटिव हो गए हैं. वे कटोरी में रमे रहते हैं. कटोरी भी इतनी शरारती है कि वह हर पल के कार्तिक के इर्दगिर्द घूमती रहती है.

कभी उनकी सिर पर चढ़ जाती है और उन्हें काम करने नहीं देती. तो कभी कार्तिक कटोरी के साथ मज़ेदार वीडियो बनाते, जहां कटोरी उनको किस कर रही है, तो कार्तिक भी उसको ख़ूब प्यार कर रहे हैं. दोनों की यह लव केमिस्ट्री लोगों को दीवाना कर रही है.

https://www.instagram.com/p/CZbwmrFNIXD/?utm_medium=copy_link

आइए देखते हैं कार्तिक आर्यन का कटोरी आर्यन के साथ बेशुमार प्यार की तस्वीरें और वीडियो.

यह भी पढ़ें: जब शाहरुख ने खुद बेची थी अपनी ही फिल्म की टिकटें, काफी दिलचस्प है ये किस्सा (When Shahrukh Himself Sold The Tickets Of His Own Film, This Anecdote Is Quite Interesting)

Photo Courtesy: Instagram

Share this article