जब भी बात हो टीवी इंडस्ट्री की ख़ूबसूरत अदाकाराओं की तो आमना शरीफ का नाम टॉप की एक्ट्रेसेस में हमेशा लिया जाता है. आमना ने न सिर्फ टीवी इंडसट्री बल्कि फिल्मों में भी अपनी खूबसूरती और अदा के जलवे बिखेरे हैं. टीवी के पॉप्युलर शो कसौटी ज़िन्दगी की २ में आमना निभा रही हैं कोमोलिका का किरदार. पहले यह रोल हिना ख़ान निभा रही थीं, लेकिन उनके शो छोड़ने के बाद से ही कोमोलिका की जगह आमना ने ले ली है. अपनी बेइंतेहा ख़ूबसूरत पिक्स आमना सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं. आप भी देखें उनके लेटेस्ट पिक्स.
एकता कपूर के सीरियल कहीं तो होगा से रातों रात स्टार बननेवाली आमना के लाखों फैंस हैं. कहीं तो होगा में कशिश के किरदार ने आमना को घर घर में पहचान दिला दी थी. राजीव खंडेलवाल के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था. उस समय उनकी स्टाइलिंग और ख़ास तौर से उनके इयररिंग्स काफ़ी पॉप्युलर हुए थे. इसके बाद उन्होंने होंगे जुदा न हम में मुस्कान का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के फ़ेमस और हैंडसम विलेन्स (Iconic Bollywood Villains)