एकता कपूर का शो कसौटी ज़िंदगी की 2 इंडियन टेलिविज़न के सबसे ज़्यादा पॉप्युलर शो में से एक है. जहां कहानी का दिलचस्प प्लॉट लोगों को अपना दीवाना बनाए हुए है, वहीं कहानी के मुख्य किरदार प्रेरणा और अनुराग के किरदार निभानेवाले एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान की केमिस्ट्री लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है. ये उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री का जादू ही है कि उनके लिंक अप की ख़बरें शो के साथ ही बढ़ने लगीं.
एरिका और पार्थ की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की बदौलत ही उनके अफेयर की ख़बरें लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती रही. हालांकि इससे पहले भी एरिका और पार्थ ने अपने रिश्ते को लेकर नकारा है, लेकिन अफेयर की ख़बरें इतनी आसानी से कहां बंद होती हैं. हाल ही में एक वेब पोर्टल से बात करते हुए एरिका ने कहा कि ऐसी ख़बरों से हम दोनों की ज़िंदगी प्रभावित होती है.
एरिका ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उनकी अपनी अलग ज़िंदगी है और मेरी अपनी. जब इस तरह की अफ़वाह उड़ेगी, तो हम दोनों की पर्सनल लाइफ पर इसका असर पड़ेगा ही. पर अब मुझे लगता है कि मैंने अपनी तरफ़ से सफ़ाई दे दी है और सिचुएशन कंट्रोल में है.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही एरिका के एंगेजमेंट की ख़बर मीडिया में थी. दरअसल एरिका ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए प्यार में होने का ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने अपने साथी का हाथ पकड़ रखा था अजर उनके हाथ में रिंग थी. सबको यही लगा कि उन्होंने सगाई कर ली है, पर बाद में उन्होंने क्लियर किया कि अभी तक उन्होंने अंगूठियां नहीं बदली हैं.
- अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: चाइल्ड आर्टिस्ट से लीड एक्ट्रेस तक पटियाला बेब्स की मिनी अशनूर कौर का दिलचस्प है सफ़र, देखें पिक्स (Child Artist To Lead Actress Patiala Babes Mini Ashnoor Kaur Interesting Journey)