नज़रें जो उनकी बदलीं, ज़माने बदल गए
मयखाना तो वही है, पैमाने बदल गए
तुम पूछते हो उनके, जाने से क्या हुआ
होंठों के गुनगुनाते, तराने बदल गए
वादा वो करके आए थे, न आए हैं वो अब
हर रोज़ उनके न आने के, बहाने बदल गए
जज़्बा मुहब्बतों का, है पाक आज भी
फिर क्यों मुहब्बतों के, फसाने बदल गए
कहने को क्या नहीं है, अब आदमी के पास
लेकिन अब दौलतों के, ख़ज़ाने बदल गए
नज़रें जो उनकी बदलीं, ज़माने बदल गए
मयखाना तो वही है, पैमाने बदल गए
दिनेश खन्नायहभीपढ़े: Shayeri