Close

काव्य- ज़माने बदल गए… (Kavay- Zamane Badal Gaye…)

नज़रें जो उनकी बदलीं, ज़माने बदल गए मयखाना तो वही है, पैमाने बदल गए Kavay तुम पूछते हो उनके, जाने से क्या हुआ होंठों के गुनगुनाते, तराने बदल गए वादा वो करके आए थे, न आए हैं वो अब हर रोज़ उनके न आने के, बहाने बदल गए जज़्बा मुहब्बतों का, है पाक आज भी फिर क्यों मुहब्बतों के, फसाने बदल गए कहने को क्या नहीं है, अब आदमी के पास लेकिन अब दौलतों के, ख़ज़ाने बदल गए नज़रें जो उनकी बदलीं, ज़माने बदल गए मयखाना तो वही है, पैमाने बदल गए Dinesh Khanna   दिनेश खन्ना यह भी पढ़ेShayeri

Share this article