टीवी का एक और कपल के घर गुड न्यूज आनेवाली है. एक्ट्रेस और मॉडल रोशेल राव और कीथ सिकेरा (Keith Sequeira, Rochelle Rao) जल्दी ही पैरेंट्स बननेवाले (Keith Sequeira, Rochelle Rao to become parents) हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज शेयर की है. शादी के 5 साल बाद पैरेंट्स बनने को लेकर कपल बेहद एक्साइटेड है.
'बिग बॉस' कपल कीथ और रोशल राव मम्मी पापा (Rochelle Rao is pregnant) बननेवाले हैं. कपल ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैन्स को ये खुशखबरी दी है. कीथ और रोशल ने दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें रोशल बेबी बंप फ्लॉन्ट (Rochelle Rao flaunts baby bump) करती नज़र आ रही हैं. ये तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, 'दो छोटे छोटे हाथ, छोटे छोटे पैर, वो बेटी हो या फिर बेटा बस हमें उससे जल्दी मिलना है, जी हां आपने सही गेस किया, हम पैरेंट्स बनने वाले हैं.'
कपल ने ये मेटरनिटी शूट समंदर के किनारे करवाया है, जिसमें कीथ और रोशल रोमांटिक पोज़ देते नज़र आ रहे हैं. कपल पिंक आउटफिट में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं. रोशेल ने जहां पिंक रंग की गाउन पहनी है, वहीं कीथ ने भी पिंक शर्ट पहनी है और दोनों एक साथ काफी जंच रहे हैं. कपल ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में जहां वह रोशेल के बेबी बंप पर अपने कान रखे नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में कीथ अपनी वाइफ रोशेल के माथे पर किस करते दिख रहे हैं.
उनकी इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं और लव रिएक्ट भेजकर होनेवाले मम्मी पापा और बेबी पर प्यार बरसा रहे हैं, साथ ही कपल को इस नए सफर के लिए बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि कीथ सिकेरा और रोशेल राव ने 2018 में तमिलनाडु के महाबलीपुरम में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. दोनों 'बिग बॉस 9' के अलावा 'नच बलिए 9' में भी साथ नजर आए थे. कपल शादी के 5 साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहा है.