चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं
बहाना है कि हम मेहंदी लगाए बैठे हैं
क़िस्मत की लकीरें भी इठलाई हैं
जो तेरे नाम की मेहंदी हाथों में रचाई है
पहले तो मोहब्बत की आज़माइश होगी
बाद में उनके नाम के मेहंदी की ख़्वाहिश होगी
तुम्हारे नाम की मेहंदी लगाए बैठे हैं
अब चले आओ ख़ुद को सजाए बैठे हैं..
मेहंदी कहीं साजन का प्यार, तो कहीं दुल्हन का श्रृंगार
कहीं रिश्तों की डोर है, तो कहीं रीति-रिवाज़ों का उपहार..
ख़ुशरंग हीना के ज़रिए इन्हीं तमाम जज़्बातों को
बेहतरीन डिजाइंस के ज़रिए बयां करने की कोशिश है.
शादी-ब्याह, तीज-त्योहार, हर ख़ास मौ़के पर महिलाएं मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. ख़ास उन्हीं के लिए हम मेहंदी की ख़ूबसूरत व आकर्षक डिज़ाइन्स लाए हैं. इसमें दुल्हन, अरेबिक, दुबई स्टाइल, इंडो-अरेबिक, ब्राइडल हर तरह की लाजवाब डिज़ाइन्स हैं. साथ ही मेहंदी गहरी और अच्छी रचे, लगाने के बाद किन-किन बातों का ख़्याल रखें के बारे में भी मशहूर मेहंदी डिज़ाइनर राजू गुप्ता ने कई बेतहरीन टिप्स भी बताए हैं.
यह भी पढ़े: 17 बातें मेहंदी लगाने से पहले ध्यान दें (17 Things To Keep In Mind Before Applying Mehendi)
यह भी पढ़े: बेहतरीन मेहंदी लगाने के 10 स्मार्ट ट्रिक्स (10 Amazing Smart Tricks To Apply Mehendi)
मेहंदी गहरी और अच्छी रचे, लगाने के बाद किन-किन बातों का ख़्याल रखें आदि के बारे में हमें मशहूर मेहंदी डिज़ाइनर राजू गुप्ता ने कई बेतहरीन टिप्स बताएं.
- मेहंदी को मलमल के कपड़े से कम सेे कम दो बार छान लें, क्योंकि मेहंदी जितनी बारीक़ होगी, उतनी ही अच्छी रचेगी.
- मेहंदी पाउडर में नीलगिरी का तेल या फिर मेहंदी ऑयल यानी सिट्रोनेला ऑयल (बाज़ार में उपलब्ध) मिलाएं, इससे मेहंदी का रंग गहरा होता है.
- मेहंदी जिस दिन लगानी हो, उसके एक दिन पहले रात में भिगो दें. कम से कम बारह घंटे तक मेहंदी भिगोकर रखें, तो बेहतर है. इससे मेहंदी का कलर अच्छा आएगा.
- मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोकर साफ़ कर लें.
- इसके बाद हाथों पर नीलगिरी तेल या मेहंदी ऑयल यानी सिट्रोनेला ऑयल लगाएं.
- मेहंदी का रंग गहरा हो, इसके लिए जब मेहंदी लगाने के बाद हल्का सूखने लगे, तब इसे कंबल या चद्दर से ढंक दें या फिर रात को मेहंदी लगाएं और रजाई ओढ़कर सो जाएं. रातभर गर्माहट मिलने पर मेहंदी का रंग गहरा हो जाएगा.
- कोशिश करें कि मेहंदी को अधिक से अधिक समय तक हाथों में लगा रहने दें या फिर कम से कम चार-पांच घंटे तक हाथों में मेहंदी लगी रहने दें.
- मेहंदी जब हल्का-सा सूख जाए, तब नींबू पानी और शक्कर का मिश्रण लगाएं.
- यदि आप मेहंदी अच्छी तरह से रची हुई देखना चाहते हैं, तो इसे जल्दी छुड़ाने की कोशिश न करें. नेचुरल तरी़के से उसे सूखने दें.
- मेहंदी सूखने पर चम्मच या चाकू से खुरचकर मेहंदी निकालें.
- मेहंदी निकालने के बाद कम से कम कुछ घंटे तक हाथ पानी में न डालें.
- मेहंदी का रंग हल्का होने पर इस पर राई का तेल, विक्स, बाम, आयोडेक्स आदि लगाएं. इससे हाथों को गर्माहट मिलेगी और मेहंदी की रंगत और गहरी होगी.
- इसके अलावा लौंग का धुंआ भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
- कुछ लोग मेहंदी का कलर डार्क लाने के लिए आचार का तेल भी लगाते हैं.
मेहंदी डिजाइन एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Link Copied