टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' की विनर रुबीना दिलैक ने ठंड के मौसम में सोशल मीडिया का टेंपरेचर बहुत बड़ा दिया है. रुबीना ने सोशल मीडिया पर पिंक बिकिनी पहने हुए बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आग की तरह तेजी से फैल रही हैं.

सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहने वाली रुबीना दिलैक हाल ही में वेकेशन के लिए जापान गई थी. इस ट्रिप से एक्ट्रेस ने थ्रोबैक फोटोज की सीरीज शेयर कर अपने जापान वेकेशन की झलक दिखाई है.

अपने फैंस को एलिगेंट आउटफिट्स और खूबसूरत लोकेशन्स की झलकियां दिखाकर रुबीना ने एक बार फिर से उनका दिल चुरा लिया है. ये झलकियां एक्ट्रेस के जापान वेकेशन की है. जहां पर रुबीना की पूल साइड फोटोज ने न सिर्फ फैंस को क्रेज़ी किया है, बल्कि सोशल मीडिया पर आग भी लगा दी है.

रुबीना अपने हसबैंड अभिनव शुक्ला और फ्रेंड्स अक्षांक सिंह और कुणल सैन के साथ वेकेशन पर जापान गई थीं. और अब एक्ट्रेस ने इस जापान ट्रिप की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं.

फर्स्ट फोटो में रुबीना बेहद खूबसूरत नेचर पूल के किनारे पीठ करके बैठी हुई है. एक्ट्रेस मनमोहक झरना और चारों तरफ फैली हुई हरियाली का मजा ले रही है. इन फोटोज में रुबीना ने बेबी पिंक रंग की बैकलेस टाई-अप बिकनी पहनी हुई है.साथ में मैचिंग बॉटम्स और एक टाई-नॉट स्कर्ट भी कैरी की है.

इन फोटोज में बिना मेकअप के और बालों का बन बनाए हुए एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक दिखाई दे रहा है. एक फोटो में रुबीना अपने हसबैंड अभिनव शुक्ला के साथ पूल में नजर आ रही है. पूल के अंदर एक-दूसरे के साथ पोज देते हुए दोनों 'कपल गोल सेट कर रहे हैं. उनकी इस फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया.

रुबीना ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- जापान ने हमें 'इन द मोमेंट' जीना सिखाया, तो अब आप भी मेरे #थ्रोबैक के जरिए उसे जी लें. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं.
