Close

हसबैंड अभिनव शुक्ला के साथ पिंक बिकिनी में दिखा रुबीना दिलाइक का ग्लेमर्स लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें (Rubina Dilaik Glamorous Look In Pink Bikini Dress With Husband Abhinav Shukla Goes Viral On Social Media)

टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' की विनर रुबीना दिलैक ने ठंड के मौसम में सोशल मीडिया का टेंपरेचर बहुत बड़ा दिया है. रुबीना ने सोशल मीडिया पर पिंक बिकिनी पहने हुए बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आग की तरह तेजी से फैल रही हैं.

Rubina Dilaik In Pink Bikini Dress

सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहने वाली रुबीना दिलैक हाल ही में वेकेशन के लिए जापान गई थी. इस ट्रिप से एक्ट्रेस ने थ्रोबैक फोटोज की सीरीज शेयर कर अपने जापान वेकेशन की झलक दिखाई है.

Rubina Dilaik In Pink Bikini Dress

अपने फैंस को एलिगेंट आउटफिट्स और खूबसूरत लोकेशन्स की झलकियां दिखाकर रुबीना ने एक बार फिर से उनका दिल चुरा लिया है. ये झलकियां एक्ट्रेस के जापान वेकेशन की है. जहां पर रुबीना की पूल साइड फोटोज ने न सिर्फ फैंस को क्रेज़ी किया है, बल्कि सोशल मीडिया पर आग भी लगा दी है.

Rubina Dilaik In Pink Bikini Dress

रुबीना अपने हसबैंड अभिनव शुक्ला और फ्रेंड्स अक्षांक सिंह और कुणल सैन के साथ वेकेशन पर जापान गई थीं. और अब एक्ट्रेस ने इस जापान ट्रिप की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं.

Rubina Dilaik

फर्स्ट फोटो में रुबीना बेहद खूबसूरत नेचर पूल के किनारे पीठ करके बैठी हुई है. एक्ट्रेस मनमोहक झरना और चारों तरफ फैली हुई हरियाली का मजा ले रही है. इन फोटोज में रुबीना ने बेबी पिंक रंग की बैकलेस टाई-अप बिकनी पहनी हुई है.साथ में मैचिंग बॉटम्स और एक टाई-नॉट स्कर्ट भी कैरी की है.

Rubina Dilaik In Bikini Dress

इन फोटोज में बिना मेकअप के और बालों का बन बनाए हुए एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक दिखाई दे रहा है. एक फोटो में रुबीना अपने हसबैंड अभिनव शुक्ला के साथ पूल में नजर आ रही है. पूल के अंदर एक-दूसरे के साथ पोज देते हुए दोनों 'कपल गोल सेट कर रहे हैं. उनकी इस फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया.

Rubina Dilaik In Bikini Dress

रुबीना ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- जापान ने हमें 'इन द मोमेंट' जीना सिखाया, तो अब आप भी मेरे #थ्रोबैक के जरिए उसे जी लें. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article