जिस दिन से कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani And Siddharth Malhotra) के घर लक्ष्मी के रूप में बेटी (Newborn Daughter) आई, तब से कपल की दुनिया ही बदल गई है. कपल की खुशियां सातवें आसमान पर है. और न्यू मॉम कियारा आडवाणी ने बेटी के जन्म के कुछ सप्ताह बाद दिल को छू लेने वाला नोट ऑनलाइन शेयर किया है. एक्ट्रेस के ये ऑनलाइन स्वीट नोट (Online Sweet Note) तेजी से वायरल हो रहा है.

न्यूली मॉम बनीं कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी लाइफ के शानदार फेज को एंजॉय कर रही है. बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 15 जुलाई, 2025 को बेबी गर्ल का वेलकम किया है. और अब बेटी के बर्थ के कुछ ही हफ्तों बाद कियारा ने एक बेहद स्वीट पोस्ट ऑनलाइन शेयर किया जो तेजी से वायरल हो रहा है.

कियारा ने एक मां के रूप में अपने नए रोल को बखूबी निभाते हुए उस खुशी और थकान को बखूबी शब्दों में बयां किया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर लेट नाइट एक पोस्ट शेयर किया है . इस पोस्ट में कियारा ने अपने मां होने का असली मतलब लोगों को समझाया है.

कियारा ने एक पोस्ट को री-शेयर किया है. इस पोस्ट में लिखा था- मैं तुम्हारे डायपर बदलती हूं, तुमने मेरी दुनिया बदल दी.. यह तो सही बात है. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया है. एक्ट्रेस इस क्यूट पोस्ट पर फैंस अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.

कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वार 2 है. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को आर्यन मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं.