जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि निक के पैरेंट्स रोका यानी सगाई के लिए इंडिया पहुंच चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, निक और प्रियंका की सगाई रविवार को उनके जूहू स्थित बंगले में होगी, जिसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ेंः इस शख्स को डेट कर रही हैं चंकी पांडे की बेटी अनन्या? (Is Ananya Panday Dating Designer Monisha Jaising’s Son Karan?)
Link Copied
