बीते कल कियारा आडवाणी (Kiara Aadvani) ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसेंट (Pregnency Announcement) कर अपने फैंस का दिन बना दिया. जैसे ही एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर किया उनके फैंस ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स में भी कपल को विश करने की होड लग गई.

ऐसे में न्यूमरोलॉजिस्ट ऋषभ ए ग्रोवर (Numerologist Rishabh A. Grover) ने भी कपल की गुड न्यूज से जुड़ी कुछ खास बातें बताई हैं.

बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल्स में से तक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आखिरकार अपनी लाइफ के नए फेज में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. बीते कल, 28 फरवरी 2025, शुक्रवार को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया.

कपल के शादी को 2 साल हो गए हैं. शादी के 2 साल बाद कपल पैरेंट्स बनने जा रहा है. एक तरफ उनके फैंस भी बड़ी बेसब्री से उनकी इस गुड न्यूज का इंतजार कर रहे थे.

तो दूसरी तरफ प्रसिद्ध न्यूमरोलॉजिस्ट ऋषभ ए ग्रोवर ने भी न्यूमरोलॉजी के अनुसार कपल की इस गुड न्यूज के बारे में कुछ बातें बताई हैं.

प्रसिद्ध न्यूमरोलॉजिस्ट ऋषभ ए ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कियारा आडवाणी के बारे में न्यूमरोलॉजिकल प्रिडिक्शन करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. ऋषभ के अनुसार- कियारा की जन्मतिथि 31 जुलाई 1991 है. और अभी उनका पर्सनल ईयर 31 + 7 + 2025 = 2. ये साल उन लोगों के लिए शानदार है जिनकी शादी, बच्चे और पर्सनल लाइफ़ में तरक्की का नंबर 2 है.

ग्रोवर ने ये भी बताया है कि न्यूमरोलॉजी के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर बेबी बॉय आने के बहुत ज़्यादा चांस है.

चूंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा का डेट ऑफ बर्थ 16 जनवरी 1985 है. और इस साल वे 40वें साल में प्रवेश कर चुके हैं. उनका चार्ट बताता है कि उनके जीवन में 2 बच्चों का योग है.