Close

#Watch Video: समंदर के किनारे लहरों से बात करती हुई दिखाई दीं शहनाज गिल, वीडियो में दिखा एक्ट्रेस का चुलबुलापन (Shehnaaz Gill Sea Shore Video Goes Viral On Social media)

सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहने वाली शहनाज गिल वाली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर फैंस शहनाज गिल की क्यूटनेस के कायल हो गए. दिल खोलकर कपल उनके इस वीडियो को लाइक्स कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अच्छे-अच्छे कमेंट्स लिखकर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर किय लेटेस्ट वीडियो में एक बार फिर उनके चाहने वाले उनपर अपना प्यार बरसा रहे हैं. इस लेटेस्ट वीडियो में बिग बॉस 13 की फॉर्मर कंटेस्टेंट समंदर के किनारे मस्ती  करती हुई नज़र आ रही है. इस फन वीडियो में शहनाज ने मिकी माउस और गूफी प्रिंटेड टी-शर्ट पहनी हुई है, जिसे एक्ट्रेस ने वाइट पैंट के साथ पेयर किया है.

कैमरे की ओर देखते हुए शहनाज़ गिल कहती है कि देखो अभी मून नहीं है, फिर भी इतना ज्यादा पानी आ रहा है आगे तक, तो क्या पानी को सन अट्रैक्ट कर रहा है, मैंने तो सुना था कि मून अट्रैक्ट करता है पानी को, लेकिन मुझे लगता है कि मैं पानी कोअट्रैक्ट कर रही हूं. इस वीडियो में एक्ट्रेस का चुलबुलापन फैंस को दीवाना बना रहा है.

एक्ट्रेस के एक फैन ने लिखा है की टेक इट इज़ी चांदनी, तो दूसरे ने लिखा हमेशा मुस्कुराते रहिए. जबकि एक अन्य फैन ने यहां तक लिखा डाला है कि सो ब्यूटीफुल एंड क्लासी, शहनाज गिल क्वीन ऑफ हॉर्टस.

अपने दिलकश अंदाज़ से फैंस का दिल जीतने वाली शहनाज वीडियो के आखिर में बताती है बहुत जल्द ही वे किसी मॉल में घूमने जाने वाली हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सब मिलने आ जाना, लेकिन मैं टाइम नहीं बताउंगी. शहनाज के इस चुलबुले वीडियो को देखकर लोग हॉर्टशेप और फायर इमोजी बनाकर सेंड कर रहे हैं.

शहनाज गिल का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इंटाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को  कुछ ही घंटों में ही 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

और भी पढ़ें: कजिन रिद्धिमा कपूर और आंटी रीमा जैन के साथ लंदन में चिल करती हुई नज़र आईं करीना कपूर, नो मेकअप लुक में बेहद सुंदर लग रही हैं करीना (Kareena Kapoor Chills With Cousin Riddhima Kapoor, Aunt Reema Jain in London, See Photos)

Share this article