नाम इनका कमाल आर खान (Kamal Khan) है और ट्वीट भी कमाल ही करते हैं. उनके निशाने से कोई नहीं बच सकता और इन दिनों वो दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह के पीछे हाथ धो के पड़े हैं. दोनों की आनेवाली फ़िल्म 83 को लेकर वो कुछ न कुछ ट्वीट करते ही रहते हैं. इससे पहले दीपिका के लुक को उन्होंने रमीज़ राजा से कम्पेयर किया था और अब उन्होंने रणवीर सिंह को डबल ढोलकी और ग्रेट जोकर बता दिया.
जैसाकि सभी जानते हैं कि फ़िल्म 83 कपिल देव पर आधारित है और इसमें रणवीर सिंह कपिल देव के रोल में हैं और दीपिका उनकी पत्नी रोमी भाटिया का रोल कर रही हैं. केआरके वैसे भी खुद को फ़िल्म क्रिटिक बताते हैं और ट्विटर पर सबकी बैंड बजाते हैं.
केआरके ने फ़िल्म 83 को लेकर एक ट्विटर पोल पोस्ट किया है और लिखा है कि डबल ढोलकी और ग्रेट जोकर ऐक्टर रणवीर सिंह की फ़िल्म 83 आगामी शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है. क्या आप इसे थिएटर में जाकर देखेंगे?
इसके बाद कमाल खान ने खुद पोल का रिज़ल्ट भी पोस्ट किया जिसमें लिखा- सिर्फ़ 35% लोग फ़िल्म देखेंगे, इसका मतलब है कि फ़िल्म की पहले दिन की कमाई 5 करोड़ होगी. फ़िल्म को अपनी भरपाई के लिए 375 करोड़ कमाने होंगे, जिसका अर्थ है कि ये फ़िल्म एक डिज़ैस्टर ही होगी. मुबारक हो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण.
हालाँकि फैंस ऐसा नहीं सोचते और उन्होंने केआरके को ही ट्रोल कर दिया. लोगों ने कहा न तो इस फ़िल्म का इतना बजट है और हम ज़रूर इसे देखेंगे, ये सुपर हिट साबित होगी. एक ने कहा तुमको क्यों मिर्ची लग रही है कमाल…
Photo Courtesy: Instagram/Twitter