- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
केआरके ने फिल्म 83 के लिए किया ट...
Home » केआरके ने फिल्म 83 के लिए क...
केआरके ने फिल्म 83 के लिए किया ट्विटर पोल, रणवीर सिंह को कहा ग्रेट जोकर और डबल ढोलकी, पोल के रिज़ल्ट पर लोग बोले- उनकी फिल्म, तुझे क्यों मिर्ची लगी! (KRK Posts Twitter Poll For 83, Calls Ranveer Singh Double Dholki & Great Joker)

नाम इनका कमाल आर खान (Kamal Khan) है और ट्वीट भी कमाल ही करते हैं. उनके निशाने से कोई नहीं बच सकता और इन दिनों वो दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह के पीछे हाथ धो के पड़े हैं. दोनों की आनेवाली फ़िल्म 83 को लेकर वो कुछ न कुछ ट्वीट करते ही रहते हैं. इससे पहले दीपिका के लुक को उन्होंने रमीज़ राजा से कम्पेयर किया था और अब उन्होंने रणवीर सिंह को डबल ढोलकी और ग्रेट जोकर बता दिया.
जैसाकि सभी जानते हैं कि फ़िल्म 83 कपिल देव पर आधारित है और इसमें रणवीर सिंह कपिल देव के रोल में हैं और दीपिका उनकी पत्नी रोमी भाटिया का रोल कर रही हैं. केआरके वैसे भी खुद को फ़िल्म क्रिटिक बताते हैं और ट्विटर पर सबकी बैंड बजाते हैं.
केआरके ने फ़िल्म 83 को लेकर एक ट्विटर पोल पोस्ट किया है और लिखा है कि डबल ढोलकी और ग्रेट जोकर ऐक्टर रणवीर सिंह की फ़िल्म 83 आगामी शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है. क्या आप इसे थिएटर में जाकर देखेंगे?
Double Dholki and great Joker actor #Ranveer’s film #83 is releasing on coming Friday. Will you watch it in the theatre?
— KRK (@kamaalrkhan) December 18, 2021
इसके बाद कमाल खान ने खुद पोल का रिज़ल्ट भी पोस्ट किया जिसमें लिखा- सिर्फ़ 35% लोग फ़िल्म देखेंगे, इसका मतलब है कि फ़िल्म की पहले दिन की कमाई 5 करोड़ होगी. फ़िल्म को अपनी भरपाई के लिए 375 करोड़ कमाने होंगे, जिसका अर्थ है कि ये फ़िल्म एक डिज़ैस्टर ही होगी. मुबारक हो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण.
हालाँकि फैंस ऐसा नहीं सोचते और उन्होंने केआरके को ही ट्रोल कर दिया. लोगों ने कहा न तो इस फ़िल्म का इतना बजट है और हम ज़रूर इसे देखेंगे, ये सुपर हिट साबित होगी. एक ने कहा तुमको क्यों मिर्ची लग रही है कमाल…
Photo Courtesy: Instagram/Twitter