- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
मौनी रॉय के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ...
Home » मौनी रॉय के बॉडी ट्रांसफॉर्...
मौनी रॉय के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर KRK ने मारा ऐसा तंज, कि गुस्से से लाल हो जाएंगी एक्ट्रेस (KRK Took A Jibe At Mouni Roy’s Body Transformation, That The Actress Would Turn Red With Anger)

बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स को लेकर तीखे बोल बोलने के लिए पॉप्युलर केआरके यानि कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं. अब KRK ने टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिसे जानकर लोगों की हंसी भी छूट जा रही है. खुद को सबसे बड़ा क्रटिक बताने वाले केआरके जिस बेबाकी से किसी भी स्टार के बारे में अपनी बात रखते हैं, उसे जानने में लोगों की दिलच्सपी काफी ज्यादा रहती है. ऐसे में जब कमाल आर खान ने मॉनी रॉय (Mouni Roy) को लेकर एक ट्वीट किया तो वो काफी वायरल होने लगा. हालांकि खुद मोनी जब इसे देखेंगी तो शायद गुस्से से लाल हो जाए.
दरअसल कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने एक्ट्रेस की 6 फोटोज का कोलाज शेयर किया है, जिसमें उनके पहले से लेकर अब तक के बदले हुए लुक को दिखाया है. मौनी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए केआरके ने एक्ट्रेस के बॉडी ट्रांसफऑर्मेशन का मज़ाक बनाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने मौनी रॉय (Mouni Roy) की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “पैसा लुक भी बदल सकता है. यहां देखिये एक्ट्रेस #MouniRoy अपना लुक बदलती रहती हैं.” आप भी देखें केआरके का वो ट्वीट –
Money can change the looks also. See here, Actress #MouniRoy keeps changing her looks. pic.twitter.com/64R2fDBCCz
— KRK (@kamaalrkhan) September 30, 2021
वैसे एक बात तो है, कि तस्वीरें इस बात को साफतौर पर बयां कर रही हैं कि वाकई में मौनी रॉय (Mouni Roy) में काफी ज्यादा बदलाव तो आया है. उनकी हर तस्वीर में वो एक-दूसरे से काफी अलग नज़र आ रही हैं. मौनी के पहले की तस्वीरें और अब की तस्वीरों को देखकर ये समझ पाना मुश्किल लगता है कि, ये वही मौनी हैं. एक्ट्रेस की तस्वीर को लेकर कई MEME बनाए जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
मौनी रॉय (Mouni Roy) के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने टीवी के कई पॉप्युलर सीरियल जैसे, ‘देवों के देव महादेव’, ‘क्योंकि सास भी बहु थी’ और ‘नागिन’ में काम किया है, जहां उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया. टीवी के अलावा बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म ‘गोल्ड’ से डेब्यु किया था, जिसमें उनके साथ सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नज़र आए थे. वहीं अब जल्द ही मौनी रॉय आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bhachchan) और नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नज़र आने वाली हैं.