Close

टीवी शो कुमकुम भाग्य की ‘इंदू दादी’ का दिल का दौरा पड़ने से निधन, शब्बीर आहूवालिया, श्रीति झा सहित अन्य सितारों ने दी श्रद्धांजलि!(Kumkum-Bhagya Actor Zarina Roshan-Khan Aka Indu Dadi Dies Of Cardiac Arrest, Shabbir Ahluwalia And sriti jha Pays Tribute)

छोटे परदे का चर्चित सीरियल कुमकुम भाग्य में  इंदू दादी का किरदार निभाने वाली 54  वर्षीय ज़रीना रोशन का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने दे निधन हो गया. शो में  उनके साथ काम करने वाले को-स्टार श्रीति झा, शब्बीर आहूवालिया समेत कई एक्टर्स ने फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि  दी.

सूत्रों के अनुसार  ज़रीना को कार्डियक अरेस्ट हुआ. वह 54 थीं. कुमकुम भाग्य के लीड स्टार कास्ट श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया ने सोशल मीडिया पर एक श्रद्धांजलि पोस्ट शेयर करते हुए उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.

Zarina Roshan-Khan

श्रीति झा ने  दिवंगत एक्ट्रेस के साथ एक क्यूट सेल्फी शेयर की है..इस सेल्फी फोटो में दोनों मुस्कुरा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CGfcxd-B5gN/?utm_source=ig_web_copy_link

सेल्फी फोटो के अलावा श्रीति ने ज़रीना रोशन के साथ वाला एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जरीना रोशन खान दिवंगत श्रीदेवी के पॉप्युलर सांग 'हवा हवाई' पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस फोटो और वीडियो को शेयर करने के बाद श्रीति ने टूटे हुए हार्ट वाला इमोजी बनाया है.

https://www.instagram.com/p/CGfbKwpJp1A/?utm_source=ig_web_copy_link

शो कुमकुम भाग्य  में अभि मेहरा का किरदार निभानेवाले एक्टर शब्बीर आहुवलिया ने दिवंगत ज़रीना रोशन के साथ वाली एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें शब्बीर उनके गालों पर किस कर रहे हैं. इस सेल्फी फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया- ये चांद सा रोशन चेहरा…’

Zarina Roshan-Khan

शो के एक अन्य मेंबर विन राणा ने भी इंस्टाग्राम पर उनकी एक प्यारी सी फोटो शेयर की  है, साथ में ब्रोकन हार्ट वाला इमोजी बनाया है .

https://www.instagram.com/p/CGfusIIhz8L/?utm_source=ig_web_copy_link

शो में उनके साथ काम करने वाले को-स्टार अनुराग शर्मा ने भी ज़रीना रोशन के निधन पर दुख  प्रकट करते हुए भावपूर्ण ऋद्धांजलि दी है। अनुराग कहते हैं “बेहद शॉकिंग खबर है। ज़रीनाजी बहुत प्यारी महिला थीं, जिंदगी से भरपूर. इस उम्र में भी उनकी एनर्जी देखने लायक थी. मेरे ख्याल से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत स्टंट लेडी के तौर पर की थी और असल जिंदगी में भी वह फाइटर थीं. पिछले महीने मैने उनके साथ काम किया था और हमने अच्छा वक्त साथ में बिताया था। उस समय वह बिल्कुल थीं। लेकिन आज अचानक ये खबर आई. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.”

ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो कुमकुम भाग्य में इंदू दादी के नाम ने मशहूर ज़रीना रोशन ने इस सीरियल में इंदू सूरी की भूमिका निभाई थी. वे इस शो से 2014 से जुड़ीं थीं. इन 6 सालों के बाद  भी ये सीरियल टीआरपी चार्ट में टॉप परफॉर्म करने वाले सीरियल्स में से एक है

लॉक डाउन खुलने के बाद से ज़रीना रोशन पिछले महीने तक शूटिंग कर रही थीं

Zarina Roshan-Khan

टीवी शो कुमकुम भाग्य के अलावा ज़रीना रोशन ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भी काम किया है. ज़रीना ने होते परदे के अतिरिक्त कई फिल्मों में मां  का रोल निभाया  था

शो के प्रशंसक, उनके फैंस उन्हें सोशल मिडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मेरी सहेली टीम की ओर से एक्ट्रेस ज़रीना रोशन को  भावभीनी श्रद्धांजलि.

और भी पढ़ें: रश्मि देसाई का ट्रेडिशनल लुक हुआ वायरल, राजस्थानी ब्राइडल लुक में ढा रही हैं कहर (Rashami Desai’s Traditional Look Goes Viral, Looks Stunning In Rajasthani Bridal Dress)

Share this article