छोटे परदे का चर्चित सीरियल कुमकुम भाग्य में इंदू दादी का किरदार निभाने वाली 54 वर्षीय ज़रीना रोशन का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने दे निधन हो गया. शो में उनके साथ काम करने वाले को-स्टार श्रीति झा, शब्बीर आहूवालिया समेत कई एक्टर्स ने फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सूत्रों के अनुसार ज़रीना को कार्डियक अरेस्ट हुआ. वह 54 थीं. कुमकुम भाग्य के लीड स्टार कास्ट श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया ने सोशल मीडिया पर एक श्रद्धांजलि पोस्ट शेयर करते हुए उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.
श्रीति झा ने दिवंगत एक्ट्रेस के साथ एक क्यूट सेल्फी शेयर की है..इस सेल्फी फोटो में दोनों मुस्कुरा रहे हैं.
सेल्फी फोटो के अलावा श्रीति ने ज़रीना रोशन के साथ वाला एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जरीना रोशन खान दिवंगत श्रीदेवी के पॉप्युलर सांग 'हवा हवाई' पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस फोटो और वीडियो को शेयर करने के बाद श्रीति ने टूटे हुए हार्ट वाला इमोजी बनाया है.
शो कुमकुम भाग्य में अभि मेहरा का किरदार निभानेवाले एक्टर शब्बीर आहुवलिया ने दिवंगत ज़रीना रोशन के साथ वाली एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें शब्बीर उनके गालों पर किस कर रहे हैं. इस सेल्फी फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया- ये चांद सा रोशन चेहरा…’
शो के एक अन्य मेंबर विन राणा ने भी इंस्टाग्राम पर उनकी एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, साथ में ब्रोकन हार्ट वाला इमोजी बनाया है .
शो में उनके साथ काम करने वाले को-स्टार अनुराग शर्मा ने भी ज़रीना रोशन के निधन पर दुख प्रकट करते हुए भावपूर्ण ऋद्धांजलि दी है। अनुराग कहते हैं “बेहद शॉकिंग खबर है। ज़रीनाजी बहुत प्यारी महिला थीं, जिंदगी से भरपूर. इस उम्र में भी उनकी एनर्जी देखने लायक थी. मेरे ख्याल से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत स्टंट लेडी के तौर पर की थी और असल जिंदगी में भी वह फाइटर थीं. पिछले महीने मैने उनके साथ काम किया था और हमने अच्छा वक्त साथ में बिताया था। उस समय वह बिल्कुल थीं। लेकिन आज अचानक ये खबर आई. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.”
ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो कुमकुम भाग्य में इंदू दादी के नाम ने मशहूर ज़रीना रोशन ने इस सीरियल में इंदू सूरी की भूमिका निभाई थी. वे इस शो से 2014 से जुड़ीं थीं. इन 6 सालों के बाद भी ये सीरियल टीआरपी चार्ट में टॉप परफॉर्म करने वाले सीरियल्स में से एक है
लॉक डाउन खुलने के बाद से ज़रीना रोशन पिछले महीने तक शूटिंग कर रही थीं
टीवी शो कुमकुम भाग्य के अलावा ज़रीना रोशन ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भी काम किया है. ज़रीना ने होते परदे के अतिरिक्त कई फिल्मों में मां का रोल निभाया था
शो के प्रशंसक, उनके फैंस उन्हें सोशल मिडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मेरी सहेली टीम की ओर से एक्ट्रेस ज़रीना रोशन को भावभीनी श्रद्धांजलि.