‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के घर पिछले साल ही डबल किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस ने जुड़वा बच्चों, एक बेटी और एक बेटा को जन्म दिया है और फिलहाल मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं.

श्रद्धा आर्या और राहुल नागल के जुड़वा बच्चों सिया और शौर्य नागल का आज पहला रक्षाबंधन है. इस मौके पर श्रद्धा अपने ट्विन्स के साथ खास अंदाज में रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. पहली राखी सेलिब्रेट करते हुए श्रद्धा के दोनों लाडले बेहद क्यूट लग रहे हैं.

राखी के लिए उनकी बेटी सिया पिंक कलर के लहंगे और फ्लोरल टियारा में बहुत प्यारी लग रही हैं. उनके लहंगे पर लिखा है- मेरी पहली राखी.

वहीं उनका बेटा शौर्य कुर्ते-पजामे में बेहद प्यारा लग रहा है और राखी फ्लॉन्ट कर रहा है.

श्रद्धा आर्या और राहुल नागल ने भी राखी के मौके पर अपने ट्विन्स के साथ पोज़ दिया.

ये पोस्ट शेयर करते हुए श्रद्धा आर्य ने कैप्शन में प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "आपने इस दुनिया में आंखें भी नहीं खोली थीं, तभी से आपके सोल एक दूसरे को जानने लगे थे. मेरे ट्विन्स... आप लोगों का बॉन्ड हर सांस के साथ और स्ट्रॉन्ग हो. बस एक-दूसरे की रक्षा, स्नेह और एक-दूसरे के दिल के एक हिस्से को संजोने की ज़िंदगी की आज से शुरुआत. पहले रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!!!!"