Close

सलमान खान ने जैकी चैन को कहा Thank u! (Kung Fu Yoga out! Salman Khan Thanks Jackie Chan For Casting Sonu Sood)

Kung Fu Yoga
सलमान खान ने जैकी चैन को कहा थैंक्यू. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्या हो गया, जो सलमान को थैंक्यू बोलना पड़ गया. दरअसल, जैकी चैन को शुक्रिया सलमान इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि उन्होंने उनके छेदी सिंह यानी सोनू सूद को अपनी फिल्म कुंग फू योगा में चांस दिया है. फिल्म कुंग फू योगा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में जैकी चैन, सोनू सूद, अमायरा दस्तूर और दिशा पटानी भी हैं. सलमान खान ने टि्वटर पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है और लिखा है, ''मेरे छेदी सिंह को यह फिल्म देने के लिए जैकी चैन आपका शुक्रिया.''
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/821322643689312256 https://www.youtube.com/watch?v=5KcwjfPdFC0  

Share this article