Close

लताजी डी. लिट की उपाधि से सम्मानित (Lata Mangeshkar honoured with D. Litt degree)

Lata Mangeshkar लताजी ने पिछले सात दशक से अपने सुमधुर आवाज़ का जादू सभी पर बिखेरा है. भारत रत्न से सम्मानित बहुमुखी प्रतिभा की धनी लता मंगेशकर की उपलब्धियों में एक और सम्मान जुड़ गया है. उन्हें संगीत के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डी.लिट की उपाधि से सम्मानित किया जा रहा है. यह पुरस्कार वाईसीएमओयू (यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्‍वविद्यालय) द्वारा दिया जा रहा है.

- ऊषा गुप्ता

Share this article