लाफ़्टर क्वीन भारती सिंह ने अपने टैलेंट के दम पर अपनी ख़ास जगह बनाई है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में वो भी कोरोना से लड़ने और बचने के अचूक उपाए बता रही हैं, इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक विडीओ के ज़रिए कोरोना से बचने की वैक्सीन का ज़िक्र किया है. ये वैक्सीन है- GBP21D. जी हां, इसका फ़ुल फ़ॉर्म भी भारती ने बताया- घर पर बैठ 21 दिन के लिए कम से कम. भारती कहती हैं कि इसके प्रयोग से आप खुद भी कोरोना से बचे रहेंगे और दूसरों का भी बचाव होगा. आप भी देखें भारती का यह विडीओ.
Link Copied