- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
नए साल का जश्न मनाने के लिए...
Home » नए साल का जश्न मनाने के लिए...
नए साल का जश्न मनाने के लिए लवबर्ड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रवाना हुए, साथ में मां नीतू सिंह, बहन रिदिमा और उनकी फैमिली भी (Love Bird Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Went Out To Celebrate New Year With Mom Neetu Singh, Riddhima Kapoor And Family)

बॉलीवुड के पॉप्युलर लव बर्ड आलिया भट्ट और रणबीर कपूर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते हैं. कभी फिल्म की शूटिंग के लिए तो कभी साथ वेकेशन या समय बिताने लिए. इस बार उनके चर्चा में रहने की वजह है न्यू ईयर सेलिब्रेश. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को मां नीतू सिंह, बहन रिद्धिमा कपूर और उनकी फैमिली के साथ प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. ये सभी स्टार्स न्यू ईयर का सेलिब्रेशन मनाने के लिए मुंबई से बाहर गए हैं. इनके एयरपोर्ट फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. आइए हम भी देखते हैं उनकी एक झलक-
साल 2020 ख़त्म होने को है और नया साल 2021 के आने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. नए साल का स्वागत करने के लिए बॉलीवुड में हलचल शुरू होने लगी है. बॉलीवुड स्टार्स नए साल का वेलकम करने के लिए अपने पार्टनर्स के साथ फ्लाइट पकड़कर मुंबई से बाहरजा रहे हैं.
बता दें कि आलिया भट्ट को अपने बॉयफ्रेंड रणबीर सिंह और उनकी फैमिली के साथ कल यानि मंगलवार को प्राइवेट एयरपोर्ट पर मुंबई बाहर जाते हुए देखा. हाल ही में आलिया और रणबीर कपूर के परिवार के साथ क्रिसमस सेलेब्रेट करने की तस्वीरें भो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं.
मंगलवार को दोनों अपने अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. आलिया, रणबीर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साथ में एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान सभी कैजुअल लुक में नजर आए.
सभी स्टार्स ने कैमरे के सामने पोज़ दिए. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार,आलिया और रणबीर राजस्थान के रणथंबौर में अपने परिवार के साथ गए हैं. मंगलवार को आलिया को रणबीर और उनके परिवार के साथ निजी हवाई अड्डे पर उतारा है.
आलिया को वाइट टी के साथ डार्क ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट में दिखाई दीं, साथ में आलिया ने वाइट स्नीकर्स पहने हुए थे
तस्वीरों में रणबीर ब्लैक टी के साथ ब्लू ट्रैकसूट पहने हुए नज़र आए.
दूसरी तरफ नीतू सिंह ने ब्लैक टी शर्ट के साथ मैचिंग जींस और डेनिम जैकेट से स्टाइलिंग करते हुए नज़र आईं. इन तस्वीरों में रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर अपनी बेटी समारा और हसबैंड भरत साहनी के साथ नज़र आ रही हैं.
जब आलिया और रणबीर नीतू, रिद्धिमा, भरत और समारा के साथ नए साल के सेलिब्रेशन के लिए मुंबई से बाहर जा रहे तो पपराज़ी ने उन्हें कालीना हवाई पर कैच किया.
कुछ वक्त पहले तक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने रिश्ते को सभी से छुपाते थे ,लेकिन परिवार की मोहर लगने के बाद से दोनों ही कैमरे से बचते नहीं, बल्कि कैमरे के सामने आकर ख़ुशी-ख़ुशी पोज़ देते हैं