माधुरी दीक्षित जानती हैं कि इन दिनों लॉकडाउन के समय हर कोई पॉज़िटिव रहने और अच्छा वक़्त बिताने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इसके लिए अपना एक मज़ेदार प्रस्ताव लोगों को दिया है.
उन्होंने अपने गिफ द्वारा सभी को यह बताया कि वे लॉकडाउन में अपना समय कैसे बिताती हैं. गिफ का उपयोग छोटे एनिमेशन व कम रिज़ॉल्यूशनवाली फिल्म क्लिप और गेम्स में किया जाता है.
माधुरी दीक्षित ने कहा कि वे कत्थक का रियाज़ करते हुए, अपने प्यारे डॉगी कारमेलो के साथ खेलते हुए व अन्य कामों में समय बिता रही हैं. साथ ही उन्होंने लोगों को बाहर ना जाने को लेकर भी मज़ेदार गिफ शेयर किया है.
उन्होंने अन्य लोगों को ख़ासकर अपने फैन्स को अपना समय किस तरह बिताते हैं शेयर करने के लिए कहा. इसके लिए गेट गिफि विद एमडी #GetGiffyWithMD का इस्तेमाल करने को भी कहा है.
जहां माधुरी दीक्षित की इस मस्ती से भरपूर शुरुआत को ज़बर्दस्त रिस्पॉन्स मिला, वहीं वरुण धवन और आलिया भट्ट ने भी इसे काफ़ी पसंद किया. दोनों ने माधुरी दीक्षित के लर्न ए मूव और डांस विद एमडी का हैशटैग भी शेयर किया.
इस तरह सकारात्मक सोच के साथ और क्या-क्या किया जा सकता है को लेकर लोगों ने मनोरंजक गिफ शेयर किए हैं. माधुरी दीक्षित के इस पहल के बाद उनके फैन्स ने भी बढ़िया और मज़ेदार जवाब दिए हैं. आइए, इन मज़ेदार गिफ को देखते हुए हैं.