Close

मलाइका अरोरा, अमृता अरोरा, सोहा अली खान, कुणाल खेमू और अर्जुन कपूर न्यूबॉर्न बेबी बॉय को देखने पहुंचे करीना कपूर के घर, देखें तस्वीरें! (Malaika Arora, Amrita Arora, Soha Ali Khan, Kunal Khemu And Arjun Kapoor Visit Kareena Kapoor’s House To See Newborn Baby Boy, See Photos)

करीना कपूर खान बीते मंगलवार को फाइनली अपने न्यूबॉर्न बेबी बॉय के साथ सकुशल घर आ गई हैं. उनकी और न्यूबॉर्न बेबी के हालचा ल पहुंचने के लिए उनके क्लोज फ्रेंड्स मलाइका अरोरा, अमृता अरोरा, सोहा और कुणाल सहित करिश्मा कपूर उनके नए घर में  पहुंचे-

Malaika Arora

दूसरे बच्चे को जन्म देने और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद करीना कपूर की बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर मलाइका अरोरा अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ सबसे पहले उनके घर पहुंचने वालों में  में थीं. मलाइका अरोरा को वाइट ब्लाउज के साथ आर्मी प्रिंट जैकेट,  कार्गो पैंट और हाई हील वाले शू पहने हुए दिखाई दीं.

 Arjun Kapoor

न्यूबॉर्न बेबी और करीना को मिलनेवालों में मलाइका अकेली नहीं थी. उनके साथ अर्जुन कपूर भी थे. मलाइका अरोरा के बेस्ट फ्रेंड अर्जुन अनबटन चेक शर्ट और डेनिम्स में थे.

Karishma Kapoor

अस्पताल से छुट्टी होने के बाद जैसे करीना घर पहुंची, उनकी बहन करिश्मा कपूर भी उनसे मिलने के लिए पहुंचीं.

Karishma Kapoor

इस अवसर पर करिश्मा कपूर के बेटी समायरा भी उनके साथ नज़र आईं. समायरा भी अपने मौसी  और अपने छोटे भाई से मिलने के लिए उनके घर पहुंची थी.

Soha Ali Khan and Kunal Khemu

 सैफ अली खान की बहन और करीना कपूर की ननद सोहा अली और उनके पति कुनाल खेमू बेबी बॉय की पहली झलक के लिए उनके घर गए.

Amrita Arora

गर्ल गैंग की एक और मेंबर और करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा इस अवसर को कैसे छोड सकती थी. वे भी अपनी दोस्त करीना और उनके बेटे से मिलने के लिए पहुंचीं.

Malaika Arora

मलाइका अरोरा,अमृता अरोरा, करीना और करिश्मा कपूर चारों बेस्ट फ्रेंड्स हैं. अक्सर चारों पार्टी करती रहती हैं। करीना की प्रेग्नेंसी के दौरान भी ये सभी पार्टी करती रहती थीं और पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

 Arjun Kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बीते रविवार को दूसरे बेबी बॉय को जन्म दिया है. जन्म देने के बाद करीना और न्यूबॉर्न बेबी बॉय दोनों ठीक हैं. बीते मंगलवार को उन्हें और उनके और उनके हसबैंड सैफ अली खान को न्यूबॉर्न बेबी के साथ मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया. उनके साथ तैमूर अली खान भी थे.

वीडियो सोर्स: विरल भयानी

बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने दूसरे नवजात बच्चे के आने से पहले ही अपने अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं  अस्पताल से छुट्टी  होने के बाद खान फैमिली को  नए  घर में जाते हुए देखा जा सकता है. कार में बैठकर जाने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं.

और भी पढ़ें: ‘नामकरण’ फेम विराफ पटेल ने की सगाई, अपनी मंगेतर सलोनी खन्ना को लेकर कही ये बात (‘Naamkarann’ Fame Viraf Patel Gets Engaged, Know What He Said About His Fiancee Saloni Khanna)

Share this article