Close

मलाइका अरोरा-अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी सहित सारा अली खान तक शामिल हुए वरुण धवन की पोस्ट वेडिंग पार्टी में (Malaika Arora-Arjun Kapoor, Tiger Shroff-Disha Patani, Sara Ali Khan Attended Varun Dhawan’s Post-Wedding Party)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में फैशन डिज़ाइनर नताशा दलाल के संग अलीबाग के लग्ज़री रिसोर्ट 'द मेंशन हाउस' में सात फेरे लिए हैं. वरुण और नताशा की शादी में बॉलीवुड के गिनेचुने सेलेब्स आमंत्रित किया गया. लेकिन शादी के बाद वरुण धवन और नताशा दलाल ने बीते शुक्रवार अपने करीबी बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए होस्ट की. इस पार्टी में अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोरा और बहन अंशुला संग, टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, सारा अली खान, कियारा आडवाणी, करन जौहर, वरुण शर्मा सहित अनेक  सेलेब्स पहुंचे थे.

पिछले महीने ही बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी लॉन्गटर्म गर्ल फ्रेंड नताशा दलाल से अलीबाग के पॉप्युलर लग्ज़री रिसोर्ट "द  मेंशन हाउस' में एक अंतरंग  समारोह में शादी की। इसी ख़ुशी में वरुण धवन ने अपने इंडस्ट्री के दोस्तोँ के लिए अपने घर में पार्टी ऑर्गनाइज़  की. उनके फ्रेंड्स भी काफी समय से पोस्ट वेडिंग पार्टी के इंतज़ार में थे. बीते शुक्रवार को वरुण द्वारा होस्ट की गई पोस्ट वेडिंग में कुली नंबर 1 की को-स्टार सारा अली खान, फिल्म मेकर करन जौहर से लेकर जुग-जुग जियो के को-स्टार कियारा आडवाणी तक सभी सेलेब्स इस हाउस पार्टी में शामिल हुए.

शुक्रवार को वरुण के घर पर आयोजित की गई पार्टी  में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी  शामिल थे. पार्टी में जाने के लिए टाइगर पिंक कलर की टी शर्ट पहने हुए थे.

Tiger Shroff-Disha Patani

जबकि दिशा पाटनी  ने वाइट  कलर का लहंगा पहना था.

Tiger Shroff-Disha Patani

वरुण धवन की पोस्ट वेडिंग पार्टी में कियारा आडवाणी पहुंचीं, कैमरे में इस अंदाज़ आईं.

Varun Dhawan's Post-Wedding Party

वरुण धवन के बेस्ट फ्रेंड अर्जुन कपूर भी अपनी बहन अंशुला और गर्ल फ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ पार्टी में शामिल हुए.

Malaika Arora-Arjun Kapoor

मलाइका अरोड़ा, अंशुला कपूर और अर्जुन कपूर एक ही कार से वरुण की पार्टी में पहुंचे.

Malaika Arora-Arjun Kapoor

कुछ समय पहले की वरुण धवन की रिलीज़ हुई फिल्म कुली नंबर 1 की को स्टार सारा अली को पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचते हुए देखा गया.

Sara Ali Khan

इस पार्टी में शामिल होने के लिए सारा ने एनिमल प्रिंट वाली ड्रेस पहनी थी. 

Sara Ali Khan

कुछ दिन पहले ही सारा ने अपना अक्ल दाड़ निकलवाई है. सारा ने अक्ल दाड़ निकलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ.

Sara Ali Khan

इसी बीच बॉलीवुड के फिल्म मेकर करन जौहर भी ब्लैक कलर की जैकेट पहने हुए वरुण की पोस्ट वेडिंग पार्टी में पहुंचे। करन जौहर उन सेलेब्स में से हैं, जो  वरुण धवन की शादी में शामिल होने के लिए अलीबाग पहुंचे थे.

Varun Dhawan's Post-Wedding Party

इस अवसर पर प्रोडूयसर दिनेश विजान, उनकी पत्नी प्रमिता और अभिनेता वरुण शर्मा के साथ देखे गए.

Varun Dhawan's Post-Wedding Party

बता दें कि  वरुण और नताशा ने 24  जनवरी को अलीबाग के 'द मेंशन हाउस' में  करीबी फैमिली मेंबर्स की उपस्थिआहूत कम सेलेन्स ति में शादी की. उनकी शादी में इंडस्ट्री के बहुत कम सेलेब्स, जैसे- करन  जौहर, मनीष मल्होत्रा, कुणाल कोहली आमंत्रित थे. कोरोना महामारी के कारण संक्रमण से बचाव के लिए शादी में बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया था.

और भी पढ़ें: ‘पवित्र रिश्ता’ गर्ल अंकिता लोखड़े ने पहना येलो हॉल्टर नेक गाउन, तो फैंस ने कहा, ‘लुक कमाल है, मैडम!’ (Pavitra Rista Girl Ankita Lokhande Wears Yellow Halter Neck Gown, Fans Says ‘look kamaal Hai, Madam!’)

Share this article