- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
मलाइका अरोरा-अर्जुन कपूर, टाइगर ...
Home » मलाइका अरोरा-अर्जुन कपूर, ट...
मलाइका अरोरा-अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी सहित सारा अली खान तक शामिल हुए वरुण धवन की पोस्ट वेडिंग पार्टी में (Malaika Arora-Arjun Kapoor, Tiger Shroff-Disha Patani, Sara Ali Khan Attended Varun Dhawan’s Post-Wedding Party)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में फैशन डिज़ाइनर नताशा दलाल के संग अलीबाग के लग्ज़री रिसोर्ट ‘द मेंशन हाउस’ में सात फेरे लिए हैं. वरुण और नताशा की शादी में बॉलीवुड के गिनेचुने सेलेब्स आमंत्रित किया गया. लेकिन शादी के बाद वरुण धवन और नताशा दलाल ने बीते शुक्रवार अपने करीबी बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए होस्ट की. इस पार्टी में अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोरा और बहन अंशुला संग, टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, सारा अली खान, कियारा आडवाणी, करन जौहर, वरुण शर्मा सहित अनेक सेलेब्स पहुंचे थे.
पिछले महीने ही बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी लॉन्गटर्म गर्ल फ्रेंड नताशा दलाल से अलीबाग के पॉप्युलर लग्ज़री रिसोर्ट “द मेंशन हाउस’ में एक अंतरंग समारोह में शादी की। इसी ख़ुशी में वरुण धवन ने अपने इंडस्ट्री के दोस्तोँ के लिए अपने घर में पार्टी ऑर्गनाइज़ की. उनके फ्रेंड्स भी काफी समय से पोस्ट वेडिंग पार्टी के इंतज़ार में थे. बीते शुक्रवार को वरुण द्वारा होस्ट की गई पोस्ट वेडिंग में कुली नंबर 1 की को-स्टार सारा अली खान, फिल्म मेकर करन जौहर से लेकर जुग-जुग जियो के को-स्टार कियारा आडवाणी तक सभी सेलेब्स इस हाउस पार्टी में शामिल हुए.
शुक्रवार को वरुण के घर पर आयोजित की गई पार्टी में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी शामिल थे. पार्टी में जाने के लिए टाइगर पिंक कलर की टी शर्ट पहने हुए थे.
जबकि दिशा पाटनी ने वाइट कलर का लहंगा पहना था.
वरुण धवन की पोस्ट वेडिंग पार्टी में कियारा आडवाणी पहुंचीं, कैमरे में इस अंदाज़ आईं.
वरुण धवन के बेस्ट फ्रेंड अर्जुन कपूर भी अपनी बहन अंशुला और गर्ल फ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ पार्टी में शामिल हुए.
मलाइका अरोड़ा, अंशुला कपूर और अर्जुन कपूर एक ही कार से वरुण की पार्टी में पहुंचे.
कुछ समय पहले की वरुण धवन की रिलीज़ हुई फिल्म कुली नंबर 1 की को स्टार सारा अली को पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचते हुए देखा गया.
इस पार्टी में शामिल होने के लिए सारा ने एनिमल प्रिंट वाली ड्रेस पहनी थी.
कुछ दिन पहले ही सारा ने अपना अक्ल दाड़ निकलवाई है. सारा ने अक्ल दाड़ निकलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ.
इसी बीच बॉलीवुड के फिल्म मेकर करन जौहर भी ब्लैक कलर की जैकेट पहने हुए वरुण की पोस्ट वेडिंग पार्टी में पहुंचे। करन जौहर उन सेलेब्स में से हैं, जो वरुण धवन की शादी में शामिल होने के लिए अलीबाग पहुंचे थे.
इस अवसर पर प्रोडूयसर दिनेश विजान, उनकी पत्नी प्रमिता और अभिनेता वरुण शर्मा के साथ देखे गए.
बता दें कि वरुण और नताशा ने 24 जनवरी को अलीबाग के ‘द मेंशन हाउस’ में करीबी फैमिली मेंबर्स की उपस्थिआहूत कम सेलेन्स ति में शादी की. उनकी शादी में इंडस्ट्री के बहुत कम सेलेब्स, जैसे- करन जौहर, मनीष मल्होत्रा, कुणाल कोहली आमंत्रित थे. कोरोना महामारी के कारण संक्रमण से बचाव के लिए शादी में बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया था.