Close

पिता के निधन के कुछ दिनों बाद नवरात्रि इवेंट में नज़र आईं मलाइका अरोड़ा हुई ट्रोल, फैंस बोले- ये तो उनका जॉब है (Malaika Arora Gets Trolled For Attending Navratri Event Days After Father’s Death, Fans Say ‘This Is Her Job)

एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा अपने पिता अनिल मेहता के निधन के बाद पहली बार नवरात्रि इवेंट में नज़र आईं. इस नवरात्रि इवेंट को जाने पहचाने ज्वेलरी ब्रांड ने होस्ट किया था.

कुछ दिन पहले एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा के पिता ने अपनी सोसायटी की बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली थी. पिता के इस तरह से जाने से मलाइका अरोड़ा बहुत दुखी है और उनकी फैमिली भी शोक में डूबी हुई है.

हाल ही में मलाइका अरोड़ा अपने पिता के निधन के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से एक इवेंट में नज़र आईं. यह इवेंट एक लोकप्रिय ज्वेलरी ब्रांड द्वारा होस्ट किया गया था.

रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए मलाइका अरोड़ा ने बड़े ग्रेसफुली कैमरे के सामने पोज दिए. इवेंट में शामिल हुई एक्ट्रेस के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा के वायरल हुए इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स के मिले- जुले रिएक्शंस मिल रहे हैं. कुछ नेटिजेंस एक्ट्रेस के इवेंट में शामिल होने पर उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आपके पिता का हाल ही में निधन हुआ है और आप इतनी जल्दी शोक में से बाहर निकल गई.

एक और यूजर ने कमेंट किया कि वह कितनी आसानी से आगे बढ़ गई है. तीसरे ने तो यहां तक लिख डाला कि पिता के निधन के तुरंत बाद फेस्टिवल इवेंट में शामिल होना शर्मनाक है.

एक्ट्रेस के कुछ फैंस ऐसे भी जो उनके बचाव में आए हैं. एक फैन ने लिखा - परिवार में किसी का निधन होने पर जैसे हम सभी 15-20 दिन के बाद काम पर लौट आते हैं, ऐसे ही ये उनका काम है. आइए इसका सम्मान करें.

एक और फैन ने भी मलाइका को सपोर्ट करते हुए कहा, "लोग बहुत जल्दी निर्णय ले लेते हैं. यह उनका काम है और वह अभी भी पर्सनल तौर पर शोक में डूबी हुई हैं.

https://www.instagram.com/reel/DAuspP1s5dX/?igsh=MXEwdWlxdmc5dXA0OQ==

Video Source: Viral Bhayani

Share this article