एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की घर खुशखबरी आई है. वो 48 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं. जी हां मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल ने 4 साल की बच्ची को गोद लिया है और उसका नाम तारा बेदी कौशल रखा है.
मंदिरा बेदी ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है. मंदिरा ने अपने फैंस के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की है. फ़ोटो में उनके पति राज, बेटा वीर और बेटी तारा नजर आ रही हैं. मंदिरा ने बताया कि तारा 28 जुलाई 2020 को उनकी ज़िंदगी में आई थी.
मंदिरा ने बेटी को इंट्रोड्यूस कराते हुए पोस्ट में लिखा- तारा हम सभी के लिए दुआ बनकर आई है. हमारी नन्हीं बेटी 4 साल की तारा. उसकी आंखों में एक चमक है....तारों की तरह चमक. अपने वीर की बहन. हम नन्हीं तारा का घर में खुले दिल और प्यार के साथ स्वागत करते हैं. मुझे बेहद खुशी है कि तारा बेदी कौशल 28 जुलाई 2020 को इस फैमिली का हिस्सा बनी. आभारी और आनंदित हूं.
मंदिरा के पति राज कौशल ने भी इंस्टाग्राम पर फ़ोटो शेयर की और अपनी पोस्ट के ज़रिए खुशी जाहिर की- दशहरा के फेस्टिव मौके पर हम अपने घर की नई मेंबर तारा बेदी कौशल को इंट्रोड्यूस कराना चाहते हैं. आखिरकार अब हमारा परिवार पूरा हो गया है. हम दो हमारे दो.
बता दें, मंदिरा के पति राज कौशल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. दोनों ने फरवरी 1999 में शादी की थी. कपल का पहला बच्चा 2011 में हुआ था. उनके बेटे का नाम वीर है.
बेटी को गोद लेने की खबर सामने आते ही बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस उन्हें लगातार बधाईंयां दे रहे हैं. फैन्स लिख रहे हैं, 'मैम, आपको बधाई, परिवार में नया मेहमान जुड़ा है. सिर्फ और सिर्फ प्यार.'
बता दें कि फिटनेस फ्रीक मंदिरा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं और उन्हें फिट रहने की सलाह देती हैं. हाल ही में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 25 साल पूरे होने के मौके पर मंदिरा बेदी ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी पहले और अब की फोटो शेयर की थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.