Close

48 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी मंदिरा बेदी, घर आई एक प्यारी सी मेहमान (Mandira Bedi Welcomes A Baby Girl At the age of 48)

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की घर खुशखबरी आई है. वो 48 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं. जी हां मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल ने 4 साल की बच्ची को गोद लिया है और उसका नाम तारा बेदी कौशल रखा है.

Mandira Bedi


मंदिरा बेदी ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है. मंदिरा ने अपने फैंस के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की है. फ़ोटो में उनके पति राज, बेटा वीर और बेटी तारा नजर आ रही हैं. मंदिरा ने बताया कि तारा 28 जुलाई 2020 को उनकी ज़िंदगी में आई थी.

Mandira Bedi

मंदिरा ने बेटी को इंट्रोड्यूस कराते हुए पोस्ट में लिखा- तारा हम सभी के लिए दुआ बनकर आई है. हमारी नन्हीं बेटी 4 साल की तारा. उसकी आंखों में एक चमक है....तारों की तरह चमक. अपने वीर की बहन. हम नन्हीं तारा का घर में खुले दिल और प्यार के साथ स्वागत करते हैं. मुझे बेहद खुशी है कि तारा बेदी कौशल 28 जुलाई 2020 को इस फैमिली का हिस्सा बनी. आभारी और आनंदित हूं.

Mandira Bedi


मंदिरा के पति राज कौशल ने भी इंस्टाग्राम पर फ़ोटो शेयर की और अपनी पोस्ट के ज़रिए खुशी जाहिर की- दशहरा के फेस्टिव मौके पर हम अपने घर की नई मेंबर तारा बेदी कौशल को इंट्रोड्यूस कराना चाहते हैं. आखिरकार अब हमारा परिवार पूरा हो गया है. हम दो हमारे दो.

Mandira Bedi

बता दें, मंदिरा के पति राज कौशल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. दोनों ने फरवरी 1999 में शादी की थी. कपल का पहला बच्चा 2011 में हुआ था. उनके बेटे का नाम वीर है.

Mandira Bedi

बेटी को गोद लेने की खबर सामने आते ही बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस उन्हें लगातार बधाईंयां दे रहे हैं. फैन्स लिख रहे हैं, 'मैम, आपको बधाई, परिवार में नया मेहमान जुड़ा है. सिर्फ और सिर्फ प्यार.'

Mandira Bedi

बता दें कि फिटनेस फ्रीक मंदिरा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं और उन्हें फिट रहने की सलाह देती हैं. हाल ही में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 25 साल पूरे होने के मौके पर मंदिरा बेदी ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी पहले और अब की फोटो शेयर की थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

Mandira Bedi

Share this article