आम का सीजन है, तो चलिए बनाते है आम से बनने वाला मैंगो रोज कूलर.एक बार ट्राई करके तो देखिए-

सामग्री:
- आधा कप पके हुए आम का गूदा
- 7-8 पुदीने के पत्ते
- डेढ़ टेबलस्पून नींबू का रस
- 1 टेबलस्पून भिगोया हुआ चिया सीड
- 1-1 टेबलस्पून बारीक कटे हुए आम (गार्निशिंग के लिए) और रोज सिरप
- 3/4 कप सोडा वॉटर
- 5-6 आइस क्यूब
विधि:
- ग्लास में आम का गुदा, पुदीने के पत्ते और नींबू का रस मिलाकर क्रश कर लें.
- रोज सिरप, सोडा वॉटर, चिया सीड और आइस क्यूब मिक्स करें.
- कटे हुए आम से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied