Close

सोशल मीडिया पर अपना पोर्टफोलियो शेयर कर मनीष पॉल मांग रहे हैं काम: कहा- मुंडन होस्ट करने के लिए भी हूं तैयार (Manish Paul Asking For Work On Social Media: Ready To Host Even Mundan)

नीना गुप्ता के बाद अब मनीष सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लॉकडाउन के बाद काम मांगते दिख रहे हैं और इस पोस्ट में उनका अंदाज़ हमेशा की तरह ही इतना मज़ेदार है कि उनकी खूब चर्चा हो रही है. मनीष की इस पोस्ट पर फॉलोअर्स भी ख़ूब मज़े रहे हैं.

Manish Paul

ऐक्टर, सिंगर, और टीवी के मोस्ट पॉपुलर होस्ट मनीष पॉल हमेशा अपनी बेहतरीन एंकरिंग से सबको एंटरटेन करते रहते हैं और हमेशा जबरदस्त एनर्जी से भरे नजर आते रहे हैं. इस लॉकडाउन में भी उनकी एनर्जी बनी हुई है और वो सोशल मीडिया पर वीडियोज़ पोस्ट करके लगातार अपनी प्रेजेंस बनाये हुए हैं.

Manish Paul


लॉकडाउन में वे फिट रहने के, सेफ रहने के टिप्स तो अपने फैंस के साथ शेयर करते ही रहते हैं. हाल ही में मनीष ने लॉकडाउन के दौरान जागरूकता के लिए एक शॉर्ट फ़िल्म भी बनाई थी, जिसका टाइटल था 'व्हाट इफ'. 7 मिनट 27 सेकंड की इस शॉर्ट फिल्म में मनीष पॉल ने लोगों को घर पर सुरक्षित रहने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का संदेश दिया है. मनीष की इस शार्ट फ़िल्म की कई सेलेब्रिटीज़ ने तारीफ़ की. इतना ही नहीं महानायक अमिताभ बच्चन ने भी मनीष पॉल के इस बढ़िया काम की दिल से सराहना की.

https://youtu.be/qW9PqDxmvLA
बता दें कि इस लॉकडाउन के दौरान मनीष कई नए काम कर रहे हैं. सिंगिंग से लेकर कुकिंग तक सब कुछ ट्राई कर रहे हैं. यहां तक कि अपनी पत्नी के लिए ब्यूटीशियन तक बन गए और अपनी इन सारी एक्टिविटीज को वो सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं और फैंस को भी उनका ये अंदाज़ खूब पसंद आता है.
Manish Paul

और अब मनीष सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज का एक कोलाज पोस्ट करके कुछ अलग अंदाज में प्रोड्यूसर्स से काम मांगते हुए नज़र आ रहे हैं और इस वजह से अपने फैंस के बीच पॉपुलर हो गए हैं. इस पोस्ट में अलग-अलग गेटअप में अपनी फोटोज शेयर करते हुए मनीष अपने लिए काम तलाश रहे हैं, उन्होंने पोस्ट में अपना प्रोफाइल शेयर करते हुए लिखा है,

Manish Paul different looks

" नाम - मनीष पॉल , हाइट - ६ फ़ीट १/२ इंच. कॉम्प्लेक्शन - फेयर. मैं एक एक्टर हूं... होस्ट भी हूं( आप पिचर्स ज़ूम करके देख सकते हैं). लॉकडाउन खत्म होने के बाद मैं शूट करना चाहता हूं. मैं प्रॉमिस करता हूं कि मैं सेट पर टाइम पर आऊंगा. मैं पूरे 12 घंटे दूंगा (1 घंटा एक्स्ट्रा भी चलेगा). मैं अपना खाना भी घर से ही लाऊंगा और मेरा स्टाफ भी घर से ही खाना लाएगा. वैनिटी में फ्रूट भी नहीं चाहिए और ना ही बिस्कुट... हा हा हा. फ़िल्मों के लिए, वेब शो, वेब सीरीज, रियलिटी शो, होस्टिंग के लिए बेझिझक कॉन्टैक्ट करें. इतना ही नहीं, मुंडन होस्ट करने के लिए भी आप कांटेक्ट कर सकते हैं...जय माता दी. लेट्स बाउन्स बैक. (फील फ्री मैसेज करें कॉलेब्रेशन के लिए ).

https://www.instagram.com/p/CApC4L4DURS/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको पता ही होगा कि कुछ समय पहले अभिनेत्री नीना गुप्ता ने भी काम न मिलने को लेकर सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था "मैं मुंबई में रहती हूं और काम करती हूं. मैं एक अच्छी एक्टर हूं और एक बढ़िया किरदार की तलाश में हूं." नीना गुप्ता के इस पोस्ट के बाद उन्हें फिर से बॉलीवुड में काम मिलना शुरू हुआ और उनकी बॉलीवुड में सेकंड इनिंग्स शुरू हुई.

वैसे तो मनीष पॉल ने मजेदार अंदाज में काम की डिमांड की है. लेकिन देखते हैं उनके इस पोस्ट को कितने निर्माता या निर्देशक गंभीरता से लेते हैं.ReplyForward


Share this article