Close

शूटिंग के दौरान मनोज बाजपेयी हुए कोविड-19 पॉज़िटिव, एक्टर ने खुद को किया क्वारंटीन (Manoj Bajpayee Tests Positive For COVID-19 During Shoot, Actor Goes Into Self-Quarantine)

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेज़ हो गई है और इससे संक्रमित मरीज़ों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हो रही है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में रणबीर कपूर और फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई थी और अब खबर है कि एक्टर मनोज बाजपेयी भी कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं. संक्रमित होने के बाद एहतियात के तौर पर एक्टर ने खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है.

Manoj Bajpayee
Photo Credit: Instagram

बताया जा रहा है कि मनोज बाजपेयी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और शूटिंग के दौरान ही वो इस घातक वायरस की चपेट में आ गए. एक बयान जारी करके मनोज बाजपेयी की टीम ने यह पुष्टि की है कि वो जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उसके निर्देशक कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद मनोज बाजपेयी की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एक्टर फिलहाल घर पर सेल्फ-क्वारंटीन में हैं. एक्टर के संक्रमित होने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर हुए कोरोना पॉज़िटिव? जानें अंकल रणधीर कपूर ने क्या कहा (Ranbir Kapoor Tests COVID Positive? Know What Uncle Randhir Kapoor Has to Say)

Manoj Bajpayee
Photo Credit: Instagram

मनोज बाजपेयी फिलहाल सेल्फ-क्वारंटीन में हैं और कोविड-19 से जुड़ी सावधानियों का पालन कर रहे हैं. वह दवाइयां ले रहे हैं और ठीक हो रहे हैं. आपको बता दें कि एक्टर 'Despatch' की शूटिंग कर रहे थे, जिसे 'तितली' फेम डायरेक्टर कनु बहल द्वारा निर्देशित किया जा रहा है, जबकि इसे रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म को लंदन, दिल्ली और मुंबई में शूट किया जाएगा. फिलहाल फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है.

Manoj Bajpayee
Photo Credit: Instagram

दरअसल, कुछ समय पहले ही मनोज बाजपेयी ने कोविड-19 संक्रमण को लेकर कहा था कि वो सभी सावधानियों का पालन करते हुए शूटिंग कर रहे हैं. एक्टर ने कहा था कि वह जब भी घर से बाहर जाते हैं तो मास्क पहनकर निकलते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करते हैं. काम के अलावा वो अपना बाकी का समय परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं.

Manoj Bajpayee
Photo Credit: Instagram

मनोज बाजपेयी के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो दर्शकों के सामने एक नए अवतार में नज़र आएंगे. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'साइलेंस कैन यू हियर इट' का टीज़र रिलीज़ किया गया है, फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. बताया जा रहा है कि 26 मार्च को ज़ी5 पर इस फिल्म का प्रीमियर किया जाएगा, जिसमें मनोज बाजपेयी पुलिस के किरदार में मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते दिखेंगे. यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर के बाद अब फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली हुए कोरोना पॉज़िटिव, रुकी गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग (After Ranbir Kapoor Film Maker Sanjay Leela Bhansali Tests Corona Positive, Gangubai Kathiawadi Shooting Stopped)

Manoj Bajpayee
Photo Credit: Instagram

इसके अलावा मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन 2' की रिलीज़ का भी फैन्स बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. बता दें कि 'द फैमिली मैन 2' को पहले 12 फरवरी को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जाना था, लेकिन उसके बाद इसकी रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया था, लेकिन अभी तक इसकी रिलीज़ डेट को लेकर कुछ पता नहीं है. गौरतलब है कि मनोज बाजपेयी हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी सक्रिय हैं. बेमिसाल एक्टिंग के लिए उन्हें अब तक दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड और चार फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाज़ा जा चुका है.

Share this article