Close

‘मीत’ फेम आशी सिंह ने मुंबई में खरीदा अपने सपनों का घर, पिंक कलर का सूट पहनकर किया गृह प्रवेश (‘Meet’ Fame, Ashi Singh Buys A Flat In Mumbai, Wears A ‘Gulabi Salwar Suit’ For The ‘Griha Pravesh’)

'ये उन दिनों की बात है', 'मीत' जैसे पॉपुलर शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस आशी सिंह ने मुंबई में अपने सपनों का घर खरीदा है. पिंक सूट पहने हुए एक्ट्रेस ने गृहप्रवेश की तस्वीरें शेयर की हैं.

शेयर की गई गृहप्रवेश की तस्वीरों में आशी सिंह पिंक कलर का सलवार सूट पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ में एक्ट्रेस ने फ्लोरल डिज़ाइन वाला प्रिंटेड पिंक ऑर्गेना दुपट्टा कैरी किया था.

एक्ट्रेस ने अपने लुक को लाइट पिंक मेकअप और ब्लैक बिंदी से कंप्लीट किया था.

यह पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने अपनी कमाई से घर खरीदा है. 2020 में भी आशी ने एक घर खरीदा और उसे अपनी माँ को गिफ्ट में दिया.

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए आशी सिंह ने खुलासा किया कि 2024 में वह ब्रेक लेना चाहेंगी और नए कौशल सीखना चाहेंगी.

Share this article