मीरा राजपूत की ख़ूबसूरती और स्टाइलिंग के सभी क़ायल हैं. वो हमेशा सबका ध्यान अपनी तरफ़ खींच ही लेती हैं. और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया. उनकी ख़ूबसूरती और स्टाइलिंग सुर्खियाँ बटोर रही हैं. मौक़ा था उनकी बेस्ट फ़्रेंड सेजल कुकरेजा की शादी का, जिसमें वो मटैलिक सीक्वेन साड़ी में नज़र आई!
ये साड़ी फ़्यूज़न टच वाली थी और मीरा ने उसे पहना भी इस अंदाज़ से था कि सबकी नज़र उन पर ही ठहर गई! मीरा की इस साड़ी की क़ीमत भी काफ़ी अच्छी ख़ासी थी- लगभग 78 हज़ार से ज़्यादा की क़ीमत थी इस साड़ी की.
मीरा ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और लोग उनकी ख़ूबसूरती की तारीफ़ करते नहीं थक रहे, फैंस कहने लगे- मोस्ट ब्यूटिफ़ुल वुमन इन द वर्ल्ड! किसी ने कहा बेहद खूबसूरत, आप भी और आपका ड्रेस भी!
मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी पिक्स शेयर की हैं जो बेहद खूबसूरत हैं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)