- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
‘ये रिश्ते हैं प्यार ...
Home » ‘ये रिश्ते हैं प्यार ...
‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ एक्टर शाहिर शेख या ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मोहसीन खान, कौन है आपका फेवरेट टीवी स्टार? (Mohsin Khan Or Shaheer Sheikh Who Is Your Favourite TV Star?)

शाहिर शेख
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में देवरथ दीक्षित के नाम से मशहूर हुए एक्टर शाहिर शेख आज टीवी के पॉप्युलर स्टार्स में से एक हैं. हाल ही में उनके नए शो ये रिश्ते हैं प्यार के ने भी काफ़ी लोकप्रियता बटोरी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडियन टेलीविज़न के मशहूर स्टार शाहिर शेख ने इंडोनेशिया के टेलीविज़न के लिए काफ़ी काम किया है. उन्होंने दो इंडोनेशियन फिल्में भी की हैं.
2005 में टीवी शो सान्या से इंडस्ट्री में डेब्यू करनेवाले शाहिर शेख उसके बाद क्या मस्त है लाइफ, झांसी की रानी, बेस्ट ऑफ लक निक्की, नव्या: नई धड़कन, नए सवाल और तेरी मेरी लव स्टोरीज़ में नज़र आये. टीवी शो महाभारत और कुछ रंग प्यार कर ऐसे भी ने शाहिर को काफ़ी लोकप्रियता दी. उनके काम को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया. उसके बाद दस्ताने-मोहब्बत सलीम अनारकली और ये रिश्ते हैं प्यार के में उन्होंने अपनी काबिलियत की छाप छोड़ी.
नव्या सीरियल के लिए उन्हें ताज़ा फेस और परफॉर्मर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला, जबकि कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में उन्हें स्टार ऑफ द ईयर और बेस्ट जोड़ी का अवॉर्ड मिला. हाल ही में उनके नए शो ये रिश्ते हैं प्यार के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर और बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी का भी अवॉर्ड मिला. यकीनन यह शाहिर की मेहनत और लगन क् नतीजा है, तभी तो उनके रोमांटिक लुक की हज़ारों लड़कियां दीवानी हैं.
मोहसिन खान
ये रिश्ता कहलाता है के कार्तिक गोयंका के नाम से घर घर में मशहूर मोहसिन खान के लाखों फैन्स हैं. बतौर एक्टर करियर की शुरुआत करने से पहले मोहसिन ने इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था. लव बाई चांस और मेरी आशिकी तुमसे ही जैसी सीरीज़ में नज़र आने के बाद मोहसिन ने शो निशा और उसके कजिंस में काम किया.
मोहसिन खान को पहचान मिली टीवी के पॉप्युलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक गोयंका के रोल में. ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट जोड़ी का अवॉर्ड जीतनेवाले मोहसिन खान मुम्बई के मीठीबाई कॉलेज से हैं. अपने कॉलेज के दिनों से ही उन्होंने एडवर्टीजमेंट और कैमियो आदि के रूप में काम करना शुरू कर दिया था.
अब आप हमें बताएं कि शाहिर शेख और मोहसिन खान में से कौन है आपका फेवरेट टीवी स्टार?
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस में बोलीं कंगना रनौत, कहा अगर अपनी बात को साबित नहीं कर पाई, तो लौटा दूंगी पद्मश्री (Sushant Singh Rajput Case: Kangana Ranaut Will Return Padma Shri If She Can’t Prove Her Claims)