बॉलीवुड की तरह अब टीवी इंडस्ट्री पर भी कोरोना की मार पड़ने लगी है. कलर्स चैनल के लोकप्रिय शो मोल्लकी के लीड एक्टर्स अमर उपाध्याय और प्रियल महाजन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अमर इस शो में विरेंद्र प्रताप की भूमिका में हैं जो गांव का मुखिया भी है और प्रियल उनकी मोल्लकी पत्नी पूर्वी बनी है जो हर अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ती है. दोनों का किरदार काफ़ी पसंद किया जा रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ दोनों में ही कोरोना के कोई लक्षण नज़र नहीं आ रहे थे लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई. प्रियल को एक हफ़्ते पहले कोरोना हुआ जबकि अमर को चार-पांच दिन पहले. एहतियात के तौर पर दोनों ने ही खुद को होम कवरंटीन कर लिया है, लेकिन अब शो की शूटिंग रुक चुकी है.
ये शो काफ़ी पसंद किया जाता है लेकिन इसका बैंक ना होने के कारण अब शो का ट्रैक बदलना पड़ेगा क्योंकि फ़िलहाल शो में एक दिलचस्प मोड़ आने वाला था, जहां पूर्वी किड्नैप हो जाती है और वहीं विरेंद्र की पहली पत्नी साक्षी की भी वापसी होती है, पर दोनों ही लीड एक्टर्स के कोरोना पॉज़िटिव होने के चलते उस ट्रैक को बदलना पड़ेगा ताकि किसी तरह शो आगे बढ़ सके. माना जा रहा है कि इस वजह से शो की टीआरपी पर भी असर हो सकता है. अब जब तक दोनों ठीक नहीं हो जाते उस दिलचस्प मोड़ को शूट नहीं किया का सकता जिसका दर्शक काफ़ी इंतज़ार कर रहे थे.
हालाँकि हर तरह की सावधानी के बावजूद टीवी स्टार्स भी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं इसलिए अब सावधानी और ज़्यादा बरती जाएगी. लेकिन जिस तरह एक के बाद एक कलाकार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं उससे कहीं ना कहीं ये भी साबित होता है कि नियमों का पूरी तरह पालन नहीं हो रहा है और लापरवाही हो रही है.
कोरोना की सेकंड वेव पहले से भी काफ़ी ख़तरनाक मानी जा रही है और महाराष्ट्र में उसका सबसे ज़्यादा ख़तरा मंडरा रहा है इसलिए प्रशाशन भी सबसे अपील करता है कि सावधानी बरतें, लेकिन लोग मानते ही नहीं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)