Close

दिशा परमार ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पेट पर दिखा पति के नाम का सीक्रेट टैटू, जल्दी ही मां बननेवाली हैं एक्ट्रेस (Mom-to-be Disha Parmar flaunts baby bump in new mirror selfie, shows her new ‘R’ tattoo dedicated to husband)

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' (Bade Achhe Lagte Hain 2 Actress) सीरियल में प्रिया का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) जल्द ही मां बनने वाली हैं और इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. साथ ही प्रेग्नेंसी से जुड़ा हर अपडेट शेयर कर रही हैं. इसी बीच मॉम टू बी दिशा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट (Disha Parmar Flaunts Baby Bump) करते हुए अपनी नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके बेबी बंप के साथ ही लोगों का ध्यान उनके सीक्रेट टैटू पर भी जा रहा है.

दिशा परमार इन दिनों बेहद खुश हैं. वो जल्दी ही मां बनने वाली हैं. दिशा प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं. लेकिन काम के बीच भी वह समय निकालकर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं. और अब उन्होंने प्रेग्नेंसी फ्लॉन्ट करते हुए एक मिरर सेल्फी (Disha Parmar shares selfie)
इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में दिशा टी-शर्ट ऊपर कर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. दिशा की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है. फैंस को उनकी ये तस्वीर बेहद पसंद आ रही है.

दिशा परमार ने जैसे ही टीशर्ट ऊपर किया, लोगों की नजर उनके पेट पर बने टैटू पर पड़ गई, जिसमें दिशा ने पति राहुल वैद्य के नाम का टैटू करवाया है. दिशा की इस तस्वीर पर फैंस तो रिएक्ट कर ही रहे है, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने भी उन पर खूब प्यार लुटाया है. इस तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए राहुल ने लिखा है "My BABIES…" साथ में उन्होंने कई सारे हार्ट भी भेजे हैं.

बता दें कि दिशा परमार और राहुल वैद्य ने साल 2021 में शादी रचाई थी. अब शादी के दो साल बाद कपल पैरेंट्स बनने जा रहे हैं और बेबी को वेलकम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

बात करें दिशा परमार के करियर की तो वो टेलिविजन की फेमस एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कई टीवी सीरियलों में काम किया है. एक्ट्रेस ने 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' से टीवी पर एक्टिंग की शुरुआती की थी. इस शो में दिशा ने पंखुड़ी गुप्ता का मेन लीड कैरेक्टर प्ले किया था और घर-घर पहचान बनाई थी.


Share this article