Close

मॉम टू बी गौहर खान की हुई ग्रैंड बेबी शावर पार्टी, एक्ट्रेस ने जमकर किया बेबी बम्प फ्लॉन्ट, जल्दी ही दूसरी बार बनेंगी मां (Mom-To-Be, Gauahar Khan Gets A Grand Baby Shower, Flaunts Baby Bump, Pics Go Viral)

गौहर खान (Gauahar Khan) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी में भी वो जमकर फैशन और स्टाइल फ्लॉन्ट कर रही हैं और खूबसूरती से बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. उनके पति जैद दरबार (Zaid Darbar) भी उनका खूब ख्याल रख रहे हैं. एक्ट्रेस जल्दी ही दूसरे बच्चे को जन्म देनेवाली हैं. ऐसे में कल उनका बेबी शॉवर (Gauahar Khan's grand baby shower) हुआ, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

गौहर और ज़ैद दरबार सोशल (Mom to be Gauahar Khan-Zaid Darbar) मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर फनी और रोमांटिक वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं. कुछ महीने पहले गौहर और जैद ने सोशल मीडिया पर दूसरी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी. 

अब हाल ही में गौहर खान (Mom to be Gauahar Khan) ने आने वाले बेबी के लिए ग्रैंड बेबी शॉवर रखा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अपने ग्रैंड बेबी शावर फंक्शन में गौहर ने येलो कलर का लॉन्ग ड्रेस पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगीं वहीं, जैद कलरफुल कैसुअल शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आए.

गौहर ने 19 अगस्त को अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बेबी शावर मनाया. गौहर दूसरे बेबी के समय ड्रीमी डेकोरेशन चाहती थीं और ज़ैद ने उनकी ये ख्वाहिश पूरी की. गौहर का बेबी शावर डेकोरेशन मिनिमल और क्लासी था. फ्लोरल थीम पर आधारित इस बेबी शावर पार्टी में एक्ट्रेस खुशी से चहकती नज़र आईं. इस मौके पर उन्होंने पति के साथ केक काटा और रोमांटिक पोज़ देते हुए तस्वीरें क्लिक करवाई. ज़ैद ने गौहर के गाल पर किस करके उन पर खूब प्यार भी लुटाया.

इस दौरान गौहर के गले में फूलों की माला डाली गई और जैद ने गौहर के हाथ में भी गजरे स्टाइल में फूल बांधे.

कपल की फैमिली और फ्रेंड्स भी उनकी इस खुशी में शामिल हुए और खुशी से चहकते दिखाई दिए. इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के लोग और सोशल मीडिया स्टार्स शामिल हुए. सभी ने कपल और आनवाले बेबी को प्यार और आशीर्वाद दिया.

गौहर और जैद ने 2020 में शादी की थी.  2023 में पहली बार ये कपल पैरेंट बना. गौहर ने बेटे को जन्म दिया,  जिसका नाम जीहान है. वहीं, शादी के चार साल बाद कपल अपने दूसरे बच्चे का जल्द ही वेलकम करने वाला है.

Share this article