Close

मौनी रॉय ने ख़ूबसूरत अंदाज़ के साथ यह गहरी बात कह दी… देखें उनका बोल्ड एंड ब्यूटीफुल स्टाइल.. (Mouni Roy- Don’t let someone dim your light, simply because it’s shining brightly in their eyes..)

मैं जिसे ओढ़ता-बिछाता हूं, वो ग़ज़ल आपको सुनाता हूं.. एक जंगल है तेरी आंखों में मैं जहां राह भूल जाता हूं… दुष्यंत कुमार की यह ग़ज़ल अभिनेत्री मौनी राय पर सटीक बैठती है. वाक़ई में उनकी आंखें किसी भूलभुलैया से कम नहीं, इसमें जो नज़र भर के देखे, तो बस खोता चला जाए…
कह सकते हैं कि मौनी रॉय एक ख़ूबसूरत अदाकारा ही नहीं, बल्कि सुलझी हुई दार्शनिक भी हैं. वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसी बातें लिखती रहती हैं, जिससे बहुत कुछ सोचने और समझने को मिलता है. आज उन्होंने अपने अलग-अलग अदाओं के साथ क़ातिल निगाहों का जादू चलाते हुए कई आकर्षक तस्वीरें साझा कीं. साथ ही अदाओं को बिखेरते हुए वीडियोज़ भी शेयर किए.
उनकी दिलकश निगाहें बहुत कुछ कहती हैं. उनकी आंखें उस शायर के ग़ज़ल की तरह की- नज़रें उठीं तो दुआ बन गई.. जो झुकी तो अदा बन गई.. और झुक कर उठी तो है हया बन गई…
वाक़ई में मौनी की नज़रें कुछ इस तरह की ही शायरी बयां कर रही हैं. उनके इस बोल्ड एंड ब्यूटीफुल फोटोज़ को देखकर उनके फैन्स भी शायर हो गए हैं, तभी तो उनकी इन तस्वीरों पर सबने जमकर शेरो-शायरी की और कमेंट्स किए.
वो कहने लगी- नकाब में भी पहचान लेते हो हज़ारों के बीच.. मैंने मुस्कुरा के कहा- तेरी आंखों से ही शुरू हुआ था इश्क़ हज़ारों के बीच…
एक फैन ने तो उन्हें नागिन 6 में आने की गुज़ारिश भी कर दी. शिवानया-शिवांगी उर्फ़ मौनी को नागिन के रूप में एक बार फिर देखना चाहते हैं. फैन ने प्लीज़ कम बैक की गुहार ही लगा दी.
यूं ही गुज़र जाती है शाम अंजुमन में, कुछ तेरी आंखों के बहाने, कुछ तेरी बातों के बहाने…
मुझसे जब भी मिलो नज़रें उठाकर मिलो, मुझे पसंद है अपने आप को तुम्हारी आंखों में देखना…
अंदाज़ अपना देखते हैं आईने में वो
और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो…
करे है अदावत भी वो इस अदा से
लगे है कि जैसे मोहब्बत करे है…
चल सन्यासी मंदिर में चूड़ी-चिमटा हम दोनों साथ जाएंगे…
एक दफ़ा देखने के बाद एक दफ़ा और देखने का मन करें, वह तुम हो…
शायर कहता है जब हुस्न इस अंदाज़ में होगा, फिर शायर इनके होंठों के आवाज़ में होगा…
वाह.. क्या बात है… शायरी का यह दौर भी ख़ूब है.
एकबारगी मौनी रॉय के इन तस्वीरों ने हर किसी को शायर बना दिया. कोई किसी शायर का मशहूर शेर पेश कर रहा है, तो कोई अपने से ही तोड़-मरोड़ के शेरो-शायरी कर रहा है. इस बहाने कई मज़ेदार शेर पढ़ने और जानने को मिले. मौनी ने अपने रोशनी को कम न करें, क्योंकि यह दूसरों की नज़रों चमक रही की बात कही थी. लेकिन लोगों ने तो उनकी तस्वीरों पर शायराना अंदाज़ ही बयां कर दिया. वो कहते हैं ना कि बात कुछ इस तरह निकलेगी तो दूर तक जाएगी…

Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
https://www.instagram.com/p/CRS_C0opfrQ/?utm_medium=copy_link

Photo Courtesy: Instagram


यह भी पढ़ें: पवित्र रिश्ता 2 के बॉयकॉट की मांग पर शहीर शेख ने सुशांत को याद कर लिखा इमोशनल नोट, बताया कि क्यों डर रहे थे मानव का रोल करने से! (Pavitra Rishta 2.0: ‘Sushant, You Will Always Be Manav' Shaheer Sheikh Pens Emotional Note)

Share this article