मौनी रॉय (Mouni Roy) उन अदाकारों में से हैं, जो हमेशा अपने स्टाइल, लुक और ड्रेस सेंस के लिए वाहवाही बटोरती रही हैं. उनकी हर अदा पर लोग फ़िदा रहते हैं, ख़ासकर उनका गोल्डन साड़ी (Golden Saree) में यह लाजवाब अंदाज़ हर किसी को प्रभावित कर रहा है.
मौनी ने सोशल मीडिया के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गोल्डन साड़ी के कई ख़ूबसूरत व आकर्षक फोटोज़ शेयर किए हैं, जिसमें उनकी हर अदा जानलेवा है. उनके प्रशंसक इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
कोई उनकी ख़ूबसूरती पर फ़िदा है, तो कोई उन्हें डेट के लिए आमंत्रित कर रहा है. प्रशंसकों की इन बातों पर हंसी आती है, तो कुछ की दीवानगी हैरान कर देती है.
कई उन्हें गॉर्जियस, ब्यूटीफुल, गोल्डन गर्ल, ग्रेट फोटो, अमेजिंग, वंडरफुल, स्टाइलिश, हॉट… जैसी बातों से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं, तो कोई "लव यू दी…" कहकर अपना स्नेह-प्यार लुटा रही है.
मौनी की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है, जो उनकी हर पोस्ट पर अपने भावनाओं से प्यार भरे मज़ेदार कमेंट्स करते रहते हैं.
फैंस उनकी हर अदा, नज़ाकत, लुक, पहनावे पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. कुछ मज़ेदार प्रतिक्रियाएं ऐसी भी हैं-
"कितना प्यारा रब ने मौनी को बनाया जी करे देखता रहूं…"
"हॉट.. माइंड ब्लोइंग…" एक ने तो यहां तक कह दिया कि "कभी-कभी तो यह मुझे सनी लियोनी की तरह लगती है…"
मौनी के गोल्डन साड़ी के इस हॉट लुक पर लोगों की भरपूर क्रिया-प्रतिक्रिया देखने मिल रही है. वे उनकी ख़ूबसूरती और मदमस्त अंदाज़ का ख़ूब लुत्फ़ भी उठा रहे हैं.
मौनी ने अपने सोशल मीडिया पर तीन पोस्ट साझा किए हैं. इनमें उनका स्टनिंग लुक और स्टाइल लोगों को दीवाना कर रहा है.
कहते हैं, शादी के बाद एक्ट्रेस की डिमांड और इंपॉर्टेंस थोड़ी कम हो जाती है, लेकिन मौनी रॉय पर विपरीत असर हो रहा है. शादी के बाद उनकी ख़ूबसूरती और भी निखर-संवर गई है और इसका असर सबसे अधिक उनके फैंस पर देखने को मिल रहा है.
Photo Courtesy: Instagram
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.