
जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणपति बप्पा मोरिया... कहते हुए कई ख़ूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं. सुंदर साड़ी में यह परम सुंदरी वाकई गज़ब ढा रही हैं. उनकी पैहरन और अंदाज़ जानलेवा है.

जाह्नवी कपूर की तुलना अक्सर उनकी मां श्रीदेवी से की जाती है. जब वे फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के घर गणपति के दर्शन के लिए पहुंचीं तो उनके लुक को देखकर प्रशंसकों ने कॉमेंट्स की झड़ी लगा दी.

सभी ने जमकर एक से एक प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने उन्हें गॉर्जियस कहा तो किसी ने छोटी श्रीदेवी. जितने लोग उतनी बातें.


कल रिलीज होनेवाली उनकी फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशन को लेकर भी तंज कसे. कइयों ने तो उनके अभिनय प्रतिभा पर भी प्रश्नचिह्न लगाए.

हां, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ गणपति के दर्शन करने पर भी ताना मारने से बाज़ नहीं आए लोग. सिद्धार्थ मल्होत्रा पर भी सवाल किए गए कि वे क्यों पत्नी कियारा आडवाणी और बच्चे को छोड़ जाह्नवी कपूर के साथ घूम रहे हैं.

अरे भई क्या आप लोगों को दिखाई नहीं दे रहा कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' कल बड़े पर्दे पर आने वाली है और उसी के प्रमोशन के लिए दोनों सब जगह साथ जा रहे हैं.

तुषार जलोटा के निर्देशन में 'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के हैंडसम परम की भूमिका में हैं, तो वही जाह्नवी कपूर केरल की तमिल कम मलयाली बाला सुंदरी के रूप में नज़र आ रही हैं.

फिल्म का ट्रेलर लोगों ने बेहद पसंद किया था. कई ने इसकी तुलना 'चेन्नई एक्सप्रेस' से भी की थी. अब हक़ीक़त क्या है, यह तो फिल्म देखने पर ही जान सकेंगे.

Photo Courtesy: Instagram