आज सभी रिलीज़ फिल्मों का रिस्पॉन्स मिलाजुला रहा.
* मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, अन्नू कपूर, अदिति शर्मा, विजय राज, के के मेनन स्टारर सात उचक्के कॉमेडी का सभी फ्लेवर होने के बावजूद टेस्टलेस रही. * अन्ना हजारे (किशन बाबुराव हजारे) के जीवन पर आधारित अन्ना फिल्म हो या मोटू-पतलू कॉमिक कैरेक्टर पर बनी थ्री डी एनीमेशन मूवी मोटू पतलू किंग ऑफ किंग्स दोनों ही एवरेज रहीं. * सनी लियोन की बेईमान लव से कोई उम्मीद ना ही रखें, तो बेहतर है. * डॉन ब्राउन के नॉवेल पर बनी टॉम हैंक्स और इरफान ख़ान स्टारर थ्रिलर इंग्लिश मूवी इन्फर्नों भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई.
Link Copied