टेलिविज़न इंडस्ट्री से एक खुशखबरी सामने आ ई है. टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में शुमार नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और जानकी पारेख (Jankee Parekh) एक बार फिर पैरेंट्स (Nakuul Jankee becomes father again) बन गए हैं. जानकी ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. नकुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद ये गुड न्यूज़ (Nakuul shares good news) फैंस के साथ शेयर किया है.

नकुल ने पत्नी जानकी संग ऑपरेशन थिएटर से तस्वीरें शेयर कर पिता बनने का ऐलान किया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए गुड न्यूज़ शेयर करते हुए बताया है कि उनकी पत्नी जानकी पारेख ने 15 अगस्त 2025 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म (Nakuul Mehta and Jankee Parekh are blessed with a baby girl) दिया है. साथ ही बेटी के नाम का खुलासा भी कर दिया है. उन्होंने बेटी का नाम रूमी रखा है.

उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में नकुल के बेटे सूफी ने अपनी बहन को गोद में थाम रखा है, दूसरी फोटो में नकुल अपनी नन्हीं प्रिंसेस को निहारते नज़र आ रहे हैं, जबकि तीसरी तस्वीर में एक्टर पत्नी जानकी संग ऑपरेशन थियेटर में सेल्फी लेते दिख रहे हैं.

तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'वो आ गई है. सूफी (Sufi) को आखिरकार उसकी रूमी (Rumi) मिल गई. हमारे दिल खुशियों से भरे हुए हैं. 15 अगस्त 2025. तुम्हारा काम प्यार की तलाश करना नहीं है, बल्कि बस अपने अंदर उन सभी बाधाओं को तलाशना और ढूँढ़ना है जो तुमने उसके खिलाफ खड़ी की हैं."

जैसे ही नकुल का ये पोस्ट सामने आया, उन्हें फैंस और करीबियों की शुभकामनाएं मिलने लगीं. उनके फैंस उनके दोबारा पापा बनने पर बेहद खुश हैं और उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं.

बता दें कि 1 जून 2025 को नकुल ने पत्नी जानकी की सेकंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. जानकी और नकुल ने 28 जनवरी 2012 में शादी की थी. वो 2021 में बेटे के पेरेंट्स बने. उन्होंने बेटे का नाम सूफी रखा है और अब बेटी का नाम उन्होंने रूमी रखा है. रूमी का मतलब 'खूबसूरत'.
