Close

क्या नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबर थी झूठी? जानें क्यों फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर किया ट्रोल (Neha Kakkar’s Pregnancy Announcement Was Fake? Know Why Fans Trolled Her on Social Media)

अपनी सुरीली आवाज़ से फैन्स को मदहोश करने वाली बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले कई दिनों से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज़्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. पहले शादी, फिर हनीमून को लेकर खबरों में रहने वाली नेहा अब अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, नेहा ने हाल ही में पति रोहनप्रीत के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नज़र आ रहा था. शादी के कुछ ही समय बाद नेहा का बेपी बंप देख फैन्स हैरान और परेशान नज़र आए. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर करने के बाद नेहा ने एक वैसी ही तस्वीर शेयर की है, लेकिन इस बार उन्हें बधाई देने के बजया फैन्स ने उन्हें जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

दरअसल, नेहा ने 19 नवंबर 2020 को अपना एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उनका नया गाना 'ख्याल रखा कर' 22 दिसंबर को रिलीज़ होने वाला है. इस गाने में नेहा अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ नज़र आएंगी. नेहा ने अपने नए गाने के बारे में बताते हुए बकायदा गाने का कवर फोटो रिलीज़ किया है, जिसमें उनका बेबी बंप नज़र आर रहा है और रोहनप्रीत उनके साथ दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि यह वही फोटो है, जिसे देखने के बाद नेहा के प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जाने लगे थे, लेकिन इस नई तस्वीर के बैकग्राउंड में गाने की जानकारी दी गई है.

Neha Kakkar

बता दें कि इस नए पोस्ट से ठीक एक दिन पहले यानी 18 दिसंबर 2020 को नेहा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पति रोहनप्रीत के संग अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए यही तस्वीर पोस्ट की थी, दोनों तस्वीरें एक ही हैं बस अंतर बैकग्राउंड का है. नेहा ने अपने पहले पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था- 'ख्याल रखा कर…' जिसके बाद देश और दुनिया भर से नेहा और रोहनप्रीत को बधाई संदेश आने लगे. नेहा की इस पोस्ट पर पति रोहनप्रित ने भी कमेंट करते हुए लिखा था कि अब तो कुछ ज़्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा, लेकिन अब नेहा के लेटेस्ट पोस्ट को देखने के बाद फैन्स को तगड़ा झटका लगा है. यह भी पढ़ें: क्या नेहा हैं प्रेगनेंट?(Neha Kakkar Announces Pregnancy?)

Neha Kakkar

नेहा के लेटेस्ट पोस्ट के सामने आने के बाद फैन्स फेक प्रेग्नेंसी अनाउंमेंट के लिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. नेहा की गायिकी के कायल फैन्स अब उन्हें और पति रोहनप्रीत को भला बुरा कह रहे हैं. हालांकि उनके कई चाहने वाले उनके नए गाने को लेकर खुश भी दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ लोग कमेंट करके कह रहे हैं कि नेहा और रोहनप्रीत ने यह सब गाने को प्रमोट करने के लिए किया है. यह उनका पब्लिसिटी स्टंट था.

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी हाल ही में यानी 24 अक्टूबर 2020 को हुई है. उनकी मेहंदी, संगीत, शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुए. उनकी शादी की हर एक रस्म की तस्वीरों को उनके फैन्स ने बहुत पसंद भी किया.

Neha Kakkar

आलम तो यह है कि अब भी सोशल मीडिया पर नेहा और रोहनप्रीत की शादी से लेकर रिशेप्शन तक की तस्वीरों और वीडियो की भरमार लगी हुई है. शादी के बाद यह कपल हनीमून के लिए निकला तब भी उनकी रोमांटिक तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं.

Neha Kakkar

बात करें नेहा और रोहनप्रीत की लव स्टोरी की तो नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी लव स्टोरी की शुरुआत से लेकर शादी के मुकाम तक पहुंचने की कहानी में लॉकडाउन की बहुत बड़ी भूमिका रही है. नेहा की मानें तो लॉकडाउन के दिनों में एक बार वो अपने कमरे में बिना किसी काम के बैठी थीं, तभी उनके दिमाग में अचानक से एक गाना लिखने का ख्याल आया. बस फिर क्या था इस ख्याल को अंजाम तक पहुंचाने और गाना लिखने के लिए उन्होंने अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ की मदद ली. लॉकडाउन में लिखे इस गाने के वीडियो शूट के दौरान उनकी मुलाकात रोहनप्रीत से हुई. यह भी पढ़ें: जानें आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल का हनीमून प्लान, एक नहीं तीन जगहों पर जाएंगे घूमने के लिए (Know Aditya Narayan And Shweta Agarwal’s Honeymoon Details? Will Go To Three Places)

Neha Kakkar

नेहा का कहना है कि पहली बार रोहनप्रीत से उनकी मुलाकात गाने के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा और कपल को एक-दूसरे से प्यार हो गया. प्यार के इज़हार के बाद कपल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया और 24 अक्टूबर 2020 को यह कपल शादी के बंधन में बंध गया. शादी के बाद कपल ने अपना हनीमून दुबाई में शानदार तरीके से मनाया था. कपल के हनीमून पीरियड की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुईं और अब फेक प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट को लेकर नेहा ट्रोल हो रही हैं.

Share this article